लता मंगेशकर से लेकर अजय देवगन तक, फिल्मी जगत ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर ऐसे दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, अभिनेता अजय देवगन, तापसी पन्नू समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शोक जताया.
![लता मंगेशकर से लेकर अजय देवगन तक, फिल्मी जगत ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर ऐसे दी श्रद्धांजलि Pranab Mukherjee dies: Lata Mangeshkar Varun Dhawan Taapsee Pannu and others mourn the loss of Former President of India लता मंगेशकर से लेकर अजय देवगन तक, फिल्मी जगत ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर ऐसे दी श्रद्धांजलि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/01042636/WhatsApp-Image-2020-08-31-at-22.38.23.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था. उनके निधन पर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, अभिनेता अजय देवगन, तापसी पन्नू समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शोक जताया. मुखर्जी का आज एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी.
लता मंगेशकर ने कहा कि मुखर्जी बहुत ही सज्जन पुरुष थे. उन्होंने ट्वीट किया, ''हमारे पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न से सम्मानित एक भद्र व्यक्ति...हमारे बीच स्नेही और प्रगाढ़ नाता था. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.''
अजय देवगन ने ट्वीट किया, ''भारत ने एक महान राजनीतिज्ञ और एक सम्मानित नेता को खो दिया.''
अपनी फिल्म 'पिंक' की स्क्रीनिंग के दौरान मुखर्जी से हुई मुलाकात को याद करते हुए तापसी पन्नू ने कहा कि वह बहुत ही विनम्र स्वभाव के थे. वहीं, अभिनेता वरूण धवन ने प्रणब मुखर्जी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह वर्ष सभी के लिए ‘बहुत अधिक’ कष्टदायक रहा है. उन्होंने लिखा, ''हमने आज एक महान नेता को खो दिया. परिवार को संबल मिले, उनके लिए मेरी प्रार्थनाएं.''
रितेश देशमुख ने ट्विटर पर देश के विकास में मुखर्जी के योगदान की सराहना की. वहीं, अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि मुखर्जी का सभी राजनीतिक दल और विचारधारा के लोग सम्मान करते थे. वह ‘सच्चे राजनीतिज्ञ’ थे. उन्होंने ट्वीट किया, ''भारत रत्न एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति...देश के लिए एक बड़ी क्षति, ओम शांति.''
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. देशभर के लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. प्रणब मुखर्जी 10 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसी दौरान जांच में पाया गया कि उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट है. उसे निकालने के लिए उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी. जिसके बाद से वो दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफेरल हॉस्पिटल में वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे.
ये भी पढ़ें:
रिया चक्रवर्ती सांताक्रूज थाने पहुंचीं, फिर पुलिस सुरक्षा में घर गईं, CBI ने अब तक 34 घंटे की पूछताछ की अपनी स्ट्रगल लाइफ में 14 घंटे पैदल चलकर पैसे बचाता था ये एक्टर, लाखों की नौकरी छोड़ एक्टिंग में बनाया करियर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)