दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के पैरेंट्स ने कहा है कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. वह प्रत्यूषा बनर्जी की कथित आत्महत्या के मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रत्यूषा बनर्जी साल 2016 में अपने मुंबई अपार्टमेंट में लटकी हुई पाई गई थी. उनके पैरेंट्स ने उनके तत्कालीन ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उनकी मौत का आरोप लगाया था.
प्रत्यूषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस केस ने उन्हें पूरी तरह से कंगाल कर दिया है और अब वह एक कमरे के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने कहा,"इस हादसे के बाद ऐसा लगता है जैसे कोई भयानक तूफान आ गया हो और सब कुछ हमसे छीन लिया हो. हमारे पास एक पैसा भी नहीं बचा था. दूसरे केस में लड़ते हुए हमने सब कुछ खो दिया है,"
कर्ज लेने को मजबूर हुए
शंकर बनर्जी ने कहा,"हम अब एक कमरे में रहने को मजबूर हैं. इस केस ने हमारा सब कुछ छीन लिया. कई बार ऐसी स्थिति बन गई है कि हमें कर्ज लेने के लिए मजबूर होना पड़ा." उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी एक चाइल्ड केयर सेंटर में काम कर रही हैं, जबकि वह कहानियाँ लिख रह हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह प्रत्यूषा केस को नहीं छोड़ेंगे.
प्रत्यूषा की मौत के तीन महीने बाद ब्वॉयफ्रेंड को मिली थी जमानत
बता दें कि प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के तीन महीने बाद राहुल को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी थी. उन्होंने दावा किया था कि वे दिसंबर 2016 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन सोमा बनर्जी (प्रत्यूषा की मां) और उनके पति शंकर बनर्जी के लगातार हस्तक्षेप की वजह से 'बेहद परेशान और निराश' थीं.
ये भी पढ़ें-