एक्सप्लोरर
Advertisement
Praveen Kumar Sobti Passes Away: बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के भीम और पूर्व एथलीट प्रवीण कुमार सोबती का निधन
Praveen Kumar Sobti Demise: बीआर चोपड़ा (B R Chopra) की महाभारत में भीम की भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti ) का निधन हो गया. 76 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया
B R Chopra Mahabharat: दिल्ली के अशोक विहार (फेज 2) स्थित घर में कल रात को बीआर चोपड़ा (B R Chopra) की महाभारत (Mahabharat) में भीम का रोल निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti Demise) का निधन हो गया. प्रवीण (Praveen Age) 76 साल के थे. निधन से पहले वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पीठ की समस्या ने उन्हें बहुत ही ज्यादा परेशान कर रखा था. कुछ महीने पहले ही प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti Operation) का ऑपरेशन भी हुआ था, लेकिन वो चलने फिरने में असमर्थ थे. वैसे प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) पंजाब के तरणतारण के मूल निवासी थे.
प्रवीण कुमार सोबती की बेटी इकलौती बेटी निपुणिका ने एबीपी न्यूज़ से बात कर बताया, "पापा की मौत कल रात 9.30 बजे हार्ट अटैक आने से हुई. वे पिछले कुछ सालों से काफी बीमार चल रहे थे. कल रात अचानक से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी गिर गया था. हार्ट अटैक आने के बाद हमने डॉक्टर को कॉल कर एम्बुलेंस को घर पर बुलाया, मगर डॉक्टर के घर पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी."
निपुणिका ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "पापा को एक लम्बे अर्से से क्रॉनिक कफ भी था, जो ठीक नहीं हो रहा था. दिल्ली के बसंतकुज के एक अस्पताल में 10 साल पहले उनकी रीढ़ का ऑपरेशन भी हुआ था, जो सफल नहीं रहा. इसके चलते वे ठीक से चल-फिर नहीं पाते थे और ऐसा करने के लिए उन्हें अक्सर दूसरों का या फिर लकड़ी का सहारा लेना पड़ता था."
बीआर चोपड़ा (B R Chopra) की 'महाभारत' (Mahabharat) में भीम की भूमिका निभाकर प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti ) को उनकी लंबी कदकाठी (6.6 इंच) के लिए जाना जाता था. यही वजह थी कि उन्हें ज्यादातर फिल्मों में गुंडे और बॉडीगार्ड्स के रोल मिला करते थे.
लंबी कद-काठी के चलते ही उन्हें 'महाभारत' में भीम का रोल ऑफर किया गया. उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अभिनय की दुनिया में आने से पहले वे हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे. एशियन गेम्स में उन्होंने दो गोल्ड मेडल, एक सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल भी हासिल किया. दो बार ओलिम्पिक्स में- 1968 में मैक्सिको ओलिम्पिक्स और 1972 में म्यूनिख ओलिम्पिक्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया. एक्टिंग से पहले वे बीएसएफ के जवान थे.
ये भी पढ़ें:- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 5 साल पहले इस वजह से 'दयाबेन' ने छोड़ा था शो, इन डिमांड्स के चलते अब तक नहीं हो पाया कमबैक!
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion