Watch: मां बनने जा रहीं Bharti Singh से पैपराजी ने पूछ ली डिलिवरी डेट, कॉमेडियन ने ऐसा जवाब देकर कर दी बोलती बंद!
Bharti Singh Pregnancy: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक सवाल पूछे जाने पर उसका मजेदार जवाब देती हैं.
![Watch: मां बनने जा रहीं Bharti Singh से पैपराजी ने पूछ ली डिलिवरी डेट, कॉमेडियन ने ऐसा जवाब देकर कर दी बोलती बंद! Pregnant Comedian Bharti Singh gives witty reply to question on her delivery date by paparazzi Watch: मां बनने जा रहीं Bharti Singh से पैपराजी ने पूछ ली डिलिवरी डेट, कॉमेडियन ने ऐसा जवाब देकर कर दी बोलती बंद!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/11c6cc4c3b9076e9185547a12dc82ae8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharti Singh Pregnant: टेलीविजन की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) जल्द मां बनने वाली हैं. उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह प्रेग्नेंट हैं और 2022 में पहली बार मम्मी बनने जा रही हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें भारती प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक सवाल पूछे जाने पर उसका मजेदार जवाब देती हैं.
दरअसल, वह मुंबई में एक इवेंट के दौरान पैपराजी द्वारा स्पॉट हुईं और तभी एक पैपराजी ने उनसे पूछा, खुशखबरी कब मिलेगी और कितने महीने बाद? इस सवाल पर भारती ने फोटोग्राफर की चुटकी ले ली और जवाब दिया, अरे वाह, दाई मां इधर है. उनकी ये बात सुनकर सब हंस पड़े. इसके बाद भारती ने कहा, अप्रैल में खुशखबरी मिल जाएगी आपको. आप पहुंच जाएंगे ना अस्पताल.
इसके बाद भारती ने पैपराजियों को अपने होने वाले बच्चे का मामा कह डाला और उनसे पूछा कि उन्हें क्या चाहिए- लड़का या लड़की? इस पर सभी ने उनसे कहा कि वो चाहते हैं कि भारती को बेटी हो. वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि वो चाहता है कि भारती को एक बेटा और एक बेटी दोनों हो. इस पर भारती बोलीं, नहीं एक ही है. मैं ये ही काम करती हूं क्या? कहते हैं बाद में कर लेना. जो भी हो, तंदरुस्त हो.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इससे पहले भारती ने पहली बार अपने बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से पूछा था, आपको क्या लगता है संता आएगा या संती? भारती पिछले कई इंटरव्यू में ये इच्छा जता चुकी थीं कि वो मां बनना चाहती हैं. वह पिछले 2-3 साल से इसके लिए ट्राय भी कर रही थीं. भारती ने हर्ष लिंबाचिया से दिसंबर, 2017 में गोवा में धूमधाम से शादी की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)