Video: प्रेग्नेंट करीना कपूर खान ने बेबी बंप में अपने फेवरेट को-स्टार के साथ की शूटिंग, यहां देखिए वीडियो
करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ तो सभी के साथ शेयर कर चुकी हैं. वहीं अब उनका ये वीडियो देखे तो उनके बेबी बंप की झलक भी देखने को मिल रही है.
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने फेवरेट को-एक्टर का खुलासा किया है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पालतू लियो के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखा है और शूटिंग के लिए अपनी गोद में पालतू लियो को रखा है. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "अपने फेवरेट को-एक्टर लियो के साथ शूटिंग."
करीना कपूर अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ तो सभी के साथ शेयर कर चुकी हैं. वहीं अब उनका ये वीडियो देखे तो उनके बेबी बंप की झलक भी देखने को मिल रही है. हालांकि लियो को सामने रख कर करीना का काफी स्मार्ट तरीके से बेबी बंप हाइड करने की कोशिश की है.
View this post on InstagramShooting with my fav co-star L̶e̶o̶ ̶D̶i̶ ̶C̶a̶p̶r̶i̶o̶ my Leo 😂❤️❤️
फैंस को बेबो का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वो उनके इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. करीना कपूर खान ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. इसके बाद से ही उनके फैंस उनके दूसरे बेबी को लेकर बेहद एक्साइडेट हैं.
View this post on InstagramAnother day, another shoot... my warriors ❤️❤️ Missing you Poonie #TheNewNormal
बता दें कि लॉकडाउन में करीना कपूर अपान पूरा समय सैफ और तैमूर के साथ मस्ती करते बिता रही हैं. करीना जल्द ही आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. हाल ही में करीना कपूर ने कपूर फैमिली के साथ गणेश उत्सव भी मनाया था जिसकी तस्वीरें भी करीना ने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की थी.
View this post on Instagram
करीना कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.