Preity Zinta New Born Baby Photo: प्रीति जिंटा (Preity Zinta) हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) फिलहाल अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. प्रीति जिंटा ने हाल ही में न्यू बॉर्न बेबी के साथ में तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने जुड़वा बच्चों में से एक की पहली झलक फैंस के लिए शेयर की है. प्रीति जिंटा और उनके पति जेन गुडइनफ सेरोगेसी के जरिए बेटे जय और बेटी जिया के मां-बाप बने हैं.
प्रीति जिंटा ने मंगलवार की शाम सोशल मीडिया हैंडल पर न्यूबॉर्न बेबी को सीने से चिपकाकर फोटो शेयर की है. न्यूबॉर्न बेबी लाइट ब्लू कलर के कंबल में लिपटा है. प्रीति ने बच्चे को सीने से ऐसे लगाकर रखा है जैसे बच्चा मां से अलग ही नहीं होना चाह रहा है. प्रीति ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की हैं उसमें बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है. फोटो के लिए मुस्कुराते हुए प्रीति जिंटा ने पोज किया है. प्रीति के कंधे पर बच्चे के बर्प का कपड़ा भी रखा है. प्रीति ने फोटो के साथ कैप्शन भी दिया है. जिसमें लिखा कि बर्प क्लॉथ्स, डायपर्स एंड बेबीज...आई एम लव इट ऑल...
प्रीति जिंटा की तस्वीर पर प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट किया है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हार्ट इमोजी प्रीति की तस्वीर पर भेजे हैं. बता दें कि प्रीति जिंटा पिछले महीने यानी नवंबर में सेरोगेसी के लिए मां बनी थीं. प्रीति ने सोशल मीडिया पर पति के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिख गुड न्यूज के बारे में फैंस को बताया था. प्रीति जिंटा ने हिंदी सिनेमा जगत में 1998 में फिल्म दिल से डेब्यू किया था. जिसके बाद प्रीति ने कई हिट फिल्में दी.
ये भी पढ़ें: पत्नी Disha Parmar संग वेकेशन पर Rahul Vaidya, शिकारे में बैठ पत्नी पर लुटाया खूब प्यार