प्रीति जिंटा ने तीसरी बार कराया कोरोना टेस्ट, जानिए कैसी रही रिपोर्ट
अभिनेत्री फिलहाल आईपीएल-2020 में शामिल होने के लिए दुबई गई हुई हैं. प्रीति ने बताया कि उनका दो बार और कोरोना टेस्ट होना बाकी है.
![प्रीति जिंटा ने तीसरी बार कराया कोरोना टेस्ट, जानिए कैसी रही रिपोर्ट Preity Zinta third corona test negative as she visits duba for IPL प्रीति जिंटा ने तीसरी बार कराया कोरोना टेस्ट, जानिए कैसी रही रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/16143817/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा लगातार तीसरी बार कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाई गईं हैं. अभिनेत्री फिलहाल आईपीएल-2020 में शामिल होने के लिए दुबई गई हुई हैं. प्रीति ने बताया कि उनका दो बार और कोरोना टेस्ट होना बाकी है. प्रीति ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह सोफा पर बैठी दिखाई दे रही हैं, वहीं पीपीई किट पहने डॉक्टर उनके नब्ज चेक करते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "तीसरी बार कोरोना टेस्ट हुआ, रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैं बहुत खुश हूं और जांच के दौरान मैं एक जेंटल लेडी की तरह पेश आई. यह मेरा पहला कोरोना टेस्ट का अनुभव है." अभिनेत्री ने कहा, "अभी दो बार और कोरोना टेस्ट बाकी है और क्वारंटीन के दो दिन शेष."
प्रीति जिंटा इन दिनों दुबई में हैं. यहां उन्हें एक होटल में क्वांरटीन किया गया है. ऐसे में प्रीति जिंटा ने बताया है कि उन्हें क्वांरटीन में कैसा खाना मिल रहा है. उन्हें क्वांरटीन हुए तीन दिन हो चुके हैं जिसकी वजह से थोड़ा बेचैन भी हैं. प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि दुबई के होटल में क्वारंटीन के दौरान उन्हें कैसा खाना मिल रहा है.
प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं. प्रीति जिंटा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में वह अपने फैंस को बता रही हैं कि उन्हें होटल के खाने में क्या-क्या दे रहे हैं और किसी तरह से पैक करके दे रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)