बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) जिन्होंने साबुन और चॉकलेट के एड में काम करके अपनी मुस्कुराहट से हर किसी को दीवाना बना दिया था. उनके डिंपल में दर्शकों का दिल अटक कर रह जाता था. फिल्म इंडस्ट्री में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि उन्हें अक्सर आईपीएल(IPL) के दौरान अपनी क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को मोटिवेट करती हुई नजर आती हैं. लेकिन इन सब के अलावा क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था जब प्रीति जिंटा बीबीसी के लिए आर्टिकल्स भी लिखा करती थीं. वहीं उनके बारे में ये खबर भी काफी चर्चा में रही थी कि एक बार उन्होंने 600 करोड़ रुपये की सम्पत्ति भी छोड़ दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर बने 'कमाल अमरोही स्टूडियो' (Kamal Amrohi Studio)के मालिकाना हक को लेकर उनके बच्चों में काफी समय से विवाद चल रहा है और इसी विवाद में प्रीति कमाल के बेटे शानदार अमरोही की हेल्प कर रही हैं. वहीं जब इस बारे में मीडिया ने प्रीति से पूछा तो उन्होंने कहा कि-मैं शानदार अमरोही के साथ हूं लेकिन कमाल अमरोही की प्रोपर्टी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. आपको बता दें कि शानदार अमरोही ने अपने बयान में ये बताया था कि वो अपनी पूरी संपंत्ति प्रीति जिंटा के नाम करना चाहते हैं जिसकी कीमत तकरीबन 600 करोड़ रुपए है.
दरअसल जब शानदार अमरोही ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो वो अपनी 600 करोड़ रुपये की सम्पत्ति प्रीति जिंटा के नाम करना चाहते थे. क्योंकि प्रीति जिंटा को शानदार की गोद ली हुई बेटी बताया जाता है. शानदार अपनी पूरी प्रोपर्टी प्रीति जिंटा के नाम करना चाहते थे लेकिन प्रीति ने इस प्रोपर्टी को लेने से इन्कार कर दिया साथ ही प्रीति जिंटा के बारे में आपको ये भी बता दें कि उन्होंने साल 2009 में ऋषिकेश के एक अनाथाश्रम की 34 लड़कियों को गोद लिया था जिनका खर्च वही उठाती हैं.
यह भी पढ़ेंः
रामायण में 'राम' बनने के बाद नहीं मिला था Arun Govil को बॉलीवुड में काम, खुद किया खुलासा