सुसाइड के बाद वायरल हो रहा है प्रेक्षा का ये व्हाट्सएप स्टेट्स, खोलकर रख दिया जिंदगी का दर्द
प्रेक्षा मेहता की आत्महत्या के बाद उनका व्हाट्सएप स्टेट्स काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने सोमवार की रात को इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेक्षा की आत्महत्या के बाद उनका व्हाट्सएप स्टेट्स काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस स्टेटस से आत्महत्या से पहले उनकी मानसिक स्थिति का साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है. प्रेक्षा 'क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं.
प्रेक्षा लॉकडाउन में काम ना मिलने की वजह से बेहद परेशान थी. उनके आखिरी वॉट्सऐप स्टेटस से इसका साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. प्रेक्षा ने वाट्सऐप पर अपना आखिरी स्टेटस लिखा था, 'सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना.'
फिलहाल प्रेक्षा की मौत की वजहों के कारणों को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उनकी खुदकुशी के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि शायद लॉकडाउन में काम नहीं होने के चलते ही प्रेक्षा ने आत्महत्या की होगी. इसके साथ ही आपक बता दे कि प्रेक्षा के पिता ने ही सबसे पहले उनकी डेड बॉडी देखी थी.
इंदौर में प्रेक्षा के घर के पास रहने वाले उनके कजिन ने बताया, "वो बचपन से बहुत जिंदादिल थीं लेकिन बाद में वो शांत रहने लगीं. बीती रात को घर के लोग कार्ड खेल रहे थे लेकिन वो घर के दरवाजे पर बैठी थी. प्रेक्षा की मां ने उससे पूछा कि उसे क्या हुआ है लेकिन उसने कहा कि ठीक बै. रात करीब 10 बजे वो ऊपर अपने कमरे में सोने चली गई और इंस्टाग्राम पर एक मैसेज पोस्ट किया. अगले दिन जब प्रेक्षा की मम्मी उसे योगा क्लास के लिए जगाने गईं तो उसका कमरा अंदर से बंद था. बाद में जब उसका कमरा खोला गया तो वो पंखे से लटकी मिली."