प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार में अकेले शामिल होंगे प्रिंस हैरी, इस वजह से नहीं जाएंगी मेघन मार्कल
प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रिंस हैरी अकेल जाएंगे. उनकी पत्नी मेघन मार्कल अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगी. वह अभी प्रेग्नेंट हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें ट्रैवल के लिए मना किया है.
ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और महारानी एलीजाबेथ II के पति प्रिंस फिलिप का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 99 साल के थे. बंकिगम पैलेस ने इसकी एक बयान जारी किया और इसकी पुष्टि की. महारानी एलिजाबेथ II से बात करने के बाद पैलेस ने बयान जारी किया कि प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार 'विंडसर कैसल' में होगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंकिघम पैलेस का कहना है कि प्रिंस फिलिप के पोते और शाही परिवार से हुए प्रिंस हैरी अपने दादा के अंतिम संस्कार में शामिल होने लंदन आएंगे. लेकिन उनके साथ उनकी पत्नी और मॉडल-एक्ट्रेस मेघन मार्कल नहीं होंगी. मेघन इस वक्त प्रेग्नेंट हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि प्रिंस फिलिप का विंडसर कैसल के मैदान में आयोजित एक औपचारिक शाही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अंतिम संस्कार में अकेल शामिल होंगे प्रिंस हैरी
रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, बंकिघम पैलेस द्वारा जारी किए गए बयान में अंतिम संस्कार की पूरी योजना बताई गई है. रिपोर्ट में कहा कि ड्यूक ऑफ सुजैक्स प्रिंस हैरी इस अंतिम संस्कार में अकेले शामिल होंगे. हैरी की पत्नी और डचेस ऑफ सुजैक्स मेघन मर्कल को उनके फिजिशियन ने ट्रैवल करने के लिए मना किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अंतिम संस्कार प्रबंध में कमी की गई है.
अंतिम संस्कार में सिर्फ 30 लोग
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि प्रिंस फिलिप के जनता अंतिम दर्शन नहीं कर पाएगी. विंडसर कैसल में होने वाले इस अंतिम संस्कार में सिर्फ 30 ही लोग शामिल होंगे. बता दें कि प्रिंस फिलिप के निधन पर लोगों ने दुख जताया. उनके पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेघन मार्कल ने भी एक छोटे मैसेज के दुख जताया है.
View this post on Instagram
मेघन ने जताया दुख
हैरी और मेघन ने अपनी वेबसाइट 'अर्चवेल फाउंडेशन' पर एक छोटा मैसेज भी पर लिखा है. उन्होंने लिखा,"हिज रॉयल हाइनेस द ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग की प्यारी याद में, आपकी सेवा के लिए धन्यवाद. आपको हमेशा बहुत ज्यादा याद किया जाएगा."
ये भी पढ़ें-
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दिया ये स्पेशल मैसेज
महाराष्ट्र: फिल्मों और टीवी की शूटिंग में हिस्सा लेने वालों की हर 15 दिन में होगी कोरोना जांच