Prithviraj से लेकर Padmavat तक, करणी सेना के निशाने पर आईं बॉलीवुड की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
Karni Sena protest: हम आपके सामने पृथ्वीराज के साथ साथ उन सभी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसके खिलाफ करणी सेना ने आवाज उठाई है.
![Prithviraj से लेकर Padmavat तक, करणी सेना के निशाने पर आईं बॉलीवुड की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में Prithviraj to veer to padmavat Movies That Faced Fire From Karni Sena Prithviraj से लेकर Padmavat तक, करणी सेना के निशाने पर आईं बॉलीवुड की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/3bc378a6d59226df38d068650bfea508_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Movies That Faced Fire From Karni Sena: जब भी बॉलीवुड (Bollywood) ने किसी धर्म या इतिहास पर बॉलीवुड फिल्म बनाने की ठानी है तब तब करणी सेना ने इन फिल्मों के खिलाफ आवाज उठाई है. हाल ही में करणी सेना (Karni sena) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) का विरोध किया है और इसके नाम को बदलने की मांग की है. करणी सेना के साथ चल रहे विवाद के चलते ये फिल्म सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. ऐसा पहली बार नहीं है जब करणी सेना ने किसी फिल्म के लिए प्रोटेस्ट शुरू किया हो. इससे पहले भी करणी सेना की नज़रों में कई फिल्म खटकी हैं जिसके चलते खूब बवाल भी मचा है. दीपिका पादुकोण की पद्मावत के साथ साथ सलमान खान की फिल्म वीर को लेकर भी खूब हंगामा हुआ है. ऐसे में हम आपके सामने पृथ्वीराज के साथ साथ उन सभी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसके खिलाफ करणी सेना ने आवाज उठाई है.
वीर (Veer)
रिलीज से पहले ही सलमान खान की रेडी खबरों का हिस्सा बन गई थी जब फिल्म के पोस्टर्स को उदयपुर में जलाया गया था. इतना ही नहीं इस हंगामे के चलते कई थिएटर्स में भी खूब तोड़फोड़ की गई थी.
पद्मावत (Padmavat)
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी पद्मावत को भी करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा था. इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी जान से मारने तक की धमकी तक मिलने लगी थी.
जोधा अकबर (Jodha Akbar)
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म को लेकर इतना बवाल मचा की राजस्थान में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में नजर आए थे.
लक्ष्मी (laxmii)
इस लिस्ट में अक्षय कुमार की एक और फिल्म का नाम शामिल है. जिसका टाइटल है लक्ष्मी. करणी सेना के शिकंजे में फंसने के बाद इस फिल्म का टाइटल तक चेंज करना पड़ा था. इस फिल्म का टाइटल पहले लक्ष्मी बॉम्ब था जिसे बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:- शूटिंग के दौरान सामंथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंड के साथ हादसा, स्टंट करते हुए...
ये भी पढ़ें;- जब किन्नर बनकर सड़क पर निकले राजपाल यादव, एक्टर के साथ हुआ कुछ ऐसा...अब किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)