रॉयल अवतार में नजर आईं Priya Prakash Varrier, सिर पर हैट लगाए लग रहीं हैं रॉयल क्वीन
Priya Prakash Varrier Photo: रातों रात इंटरनेट सेंशेसन बनी प्रिया फिर एक बार हाजिर हैं अपने एक नायाब फोटोशूट के साथ.
![रॉयल अवतार में नजर आईं Priya Prakash Varrier, सिर पर हैट लगाए लग रहीं हैं रॉयल क्वीन Priya Prakash Varrier looks Glamorous in a white gown रॉयल अवतार में नजर आईं Priya Prakash Varrier, सिर पर हैट लगाए लग रहीं हैं रॉयल क्वीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/cd2c44f71d465eea419cc2ea9a6732ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PriyaPrakash Varrier Glamorous Photoshoot: विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वॉरियर (Priya Prakash Varrier) फिर एक बार हाजिर हैं अपने एक नायाब फोटोशूट के साथ, जिसमें ये हसीना बला की खूबसूरत नजर आ रहीं हैं. इनकी अदाओं और नजरों के जादू ने हर किसी को घायल कर दिया है. व्हाइट बॉल गाउन और हीरों से सजे नेक्लेस ने उनकी खूबसूरत में चार चांद लगा दिए हैं. हैट पहने प्रिया किसी रॉयल क्वीन से कम नहीं लग रहीं और इनका ये फोटोशूट इस बात की गवाही देता है.
View this post on Instagram
प्रिया ने अपने इस फोटोशूट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. प्रिया अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग अवतार में दिखती हैं. उनके फोटोशूट को देख हर कोई उनका दिवाना बनता जा रहा है और ये पहली दफा नहीं हैं जो प्रिया ने हटके फोटोशूट करवाया हो, वो अक्सर ऐसे नायाब फोटोशूट करवाती रहती हैं.
रातों रात इंटरनेट सेंशेसन बनी प्रिया की जब वीडियो वायरल हुई तो इस बात का अंदाजा किसी ने नहीं लगाया गया था कि वो इतनी जल्दी शोहरत को अपनी मुट्ठी में कर लेंगी. प्रिया के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन (7 million) से भी ज्यादा फोलोअर्स हैं. साथ ही वो कई बड़े बैंड्स का भी हिस्सा बन चुकीं हैं. ऐसे में उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है. वो बखूबी जानती है कि अपने फैंस को दीवाना कैसे बनाए रखना है. उनकी सुरीली आवाज हो या उनके आंख मारने का स्टाइल, वो कैसे न कैसे सोशल मीडिया पर अपनी धमक जमाए रखती है. शायद इन्हीं अदाओं पर उनके फैंस उनके दीवाने भी बने रहते हैं.
View this post on Instagram
वहीं बात करें प्रिया के वर्कफ्रंट की तो बता दें कि वो आखिरी बार फिल्म चैक (Check) में नजर आईं थी. इस फिल्म के साथ उन्होंने टॉलीवुड में कदम रखा था. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)