प्रिया प्रकाश वारियर का वाटर राइड के दौरान हुआ ऐसा हश्र, पानी में मजा करना बन गया 'विंक गर्ल' के लिए सजा
विंक गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश वारियर आए दिन अपनी फोटो और वीडियो से सोशल मीडिया के तापमान को बढ़ाती हुई नजर आती हैं. फैंस उनके हर अंदाज पर मर-मिटने के लिए तैयार रहते हैं.
![प्रिया प्रकाश वारियर का वाटर राइड के दौरान हुआ ऐसा हश्र, पानी में मजा करना बन गया 'विंक गर्ल' के लिए सजा Priya Prakash Varrier Water Game Video Went Viral On Social Media Watch Here प्रिया प्रकाश वारियर का वाटर राइड के दौरान हुआ ऐसा हश्र, पानी में मजा करना बन गया 'विंक गर्ल' के लिए सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/a00229f1ae3686edb31cab668ecabf6f_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपनी एक वीडियो से रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली प्रिया प्रकाश वारियर अब साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. प्रिया प्रकाश के आंख मारने वाले वीडियो ने सनसनी मचा दी थी, और वो बन गई थीं नेशनल क्रश. देशभर में लोगों ने प्रिया की वीडियो को खूब पसंद किया था. प्रिया प्रकाश की गिनती उन एक्ट्रेस में होती है जो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. इन दिनों प्रिया अपनी लेटेस्ट वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
नए वीडियो में प्रिया प्रकाश को समंदर किनारे मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. अपनी फ्रेंड्स के संग इस वीडियो में प्रिया एंजॉय करती हुई दिख रही हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रिया प्रकाश ने लेटेस्ट वीडियो शेयर की है. वीडियो में प्रिया को श्रीलंका में स्ती करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- हम इस तरह से डूबे. साथ ही उन्होंने लाफिंग इमोजी भी शेयर की है. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में गहराइयां का डूबे सॉन्ग सुनने को मिल रहा है.
View this post on Instagram
दऱअसल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि प्लास्टिक के बोट में बैठ प्रिया थोड़ी दूर तक जाती हैं. उसी दौरान वो अपनी फ्रेंड्स के संग पानी में गिर जाती हैं. प्रिया की इस वीडियो को उनके फैंस काफी एंजॉय कर रहे हैं. इससे पहले प्रिया प्रकाश की एक और वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वो कच्चा बादाम सॉन्ग पर थिरकती हुई नजर आई थीं.उन्होंने सॉन्ग के ट्रेडिंग स्टेप्स को फॉलो किया था.
ये भी पढ़ें:- राजीव सेन से अनबन की खबरों के बीच चारू असोपा ने शेयर की सुष्मिता सेन के साथ तस्वीर, इस तरह दी वुमेंस डे की बधाई
ये भी पढ़ें:- करण कुंद्रा के पिता ने तेजस्वी को मान लिया है अपनी बेटी, दोनों की केमिस्ट्री पर मां ने कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)