जायदाद के लिए कर दी गई थी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की हत्या, बेहद दुखभरी है कहानी
बात आज एक्ट्रेस प्रिया राजवंश(Priya Rajvansh) की जिनकी लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी जैसी ही थी. प्रिया ने लाइफ की शुरुआत में जहां जबरदस्त सक्सेस देखी, वहीं लाइफ के अंतिम पड़ाव में उन्हें बहुत कष्ट झेलना पड़ा था.
बात आज एक्ट्रेस प्रिया राजवंश(Priya Rajvansh) की जिनकी लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी जैसी ही थी. प्रिया ने लाइफ की शुरुआत में जहां जबरदस्त सक्सेस देखी, वहीं लाइफ के अंतिम पड़ाव में उन्हें बहुत कष्ट झेलना पड़ा था. आपको बता दें कि प्रिया राजवंश ने अपने करियर की शुरुआत साल 1964 में आई फिल्म हकीकत से की थी. यह फिल्म देव आनंद के भाई और मशहूर राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर चेतन आनंद ने बनाई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद चेतन आनंद और प्रिया राजवंश के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. आलम यह था कि चेतन आनंद की हर फिल्म में प्रिया राजवंश बतौर एक्ट्रेस दिखाई देने लगीं. कहते हैं प्रिया ने अपने पूरे करियर में सिर्फ चेतन आनंद की फिल्मों में ही काम किया था.आपको बता दें कि प्रिया से मिलने से पहले ही चेतन आनंद अपने परिवार से दूर रहते थे.
लंबे समय तक सबकुछ ठीक चला फिर 1997 में जब चेतन इस दुनिया को अलविदा कह गए तब असल खेल शुरू हुआ. दरअसल, चेतन ने अपनी वसीयत में सबकुछ प्रिया के नाम कर दिया था, यह बात चेतन के बेटों को नागवार गुजरी, कहते हैं कि पेशे से असिस्टेंट डायरेक्टर रहे चेतन आनंद के इन बेटों ने जायदाद के लिए प्रिया राजवंश की हत्या कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज भी प्रिया राजवंश मर्डर केस कोर्ट में चल रहा है.