बॉलीवुड का शर्मा और मोरानी परिवार इन दिनों करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मालदीव में सेलिब्रेशन कर रहा है. यहां प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी प्री वेडिंग फंक्शन हो रहा है. इसमें फंक्शन में वरुण धवन, जोया मोरानी, श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, शक्ति कपूर, शिवांगी कोल्हापुरे, पद्मिनी कोल्हापुरे, टुटु शर्मा, करीम मोरानी और परिवार, मोहम्मद मोरानी और परिवार, पद्मिनी की बेस्ट फ्रेंड पूनम ढिल्लों और पून के पूर्व पति अशोख ठकेरिया शामिल हैं.


प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी बहुत जल्द ही हिंदू रीति रिवाजों से शादी करने वाले थे, लेकिन अब इस शादी को स्थगित कर दिया गया है. ये शादी 5 मार्च को होने वाली थी जिसमें करीब 250 लोगों को बुलाया गया था. लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या 50 कर दी है और कई सख्त नियम लागू कर दिए हैं.



शादी में मेहमानों की लिस्ट घटेगी


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में दोबार उभरे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते सरकार ने शादी में शामिल होने वालों की संख्या 250 से घटाकर फिर से 50 कर दी है. इसे देखते हुए शर्मा और मोरानी परिवार ने हिंदू रीति-रिवाजों से होने वाली शादी को स्थगित कर दिया है और अब इसे आने वाले सही वक्त में किया जाएगा.


चार और चलेगा प्री वेडिंग फंक्शन


मालदीव में चल रहे प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में हिंदू रीति-रिवाज से होने वाली शादी से पहले का था और अब ये चार दिन और चलेगा. इसकी पुष्टि करते हुए दुल्हन शजा मोरानी के चाचा ने मोहम्मद मोरानी ने कहा,"हम कानून का सम्मान करते हैं और किसी को भी खतरे में नहीं डाल सकते हैं."


4 फरवरी को हुई थी कोर्ट मैरिज


बता दें कि प्रियांक और शजा ने 4 फरवरी को कोर्ट मैरिज की थी. उसी शाम, जुहू के मोरानी के घर पर एक छोटी-सी पार्टी हुई, जिसमें अनिल कपूर, बोनी कपूर, सनी देओल, पूनम ढिल्लों, भाग्यश्री, जूही चावला, निखिल  द्विवेदी, राजकुमार संतोषी, रूमी जाफरी सहित कई अन्य सेलेब्स ने हिस्सा लिया था.


ये भी पढ़ें-


ट्रेजेडी किंग Dilip Kumar की खास अपील, मांगें ऑटोग्राफ दिए पुराने पत्र और तस्वीरें, फैंस कर रहे हैं शेयर


नए एड की वजह से फिर विवादों में घिरी Deepika Padukone, लगा है चोरी का आरोप