Priyadarshan Covid Positive: विरासत', 'हेराफेरी', 'भूलभुलैया' जैसी फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन हुए कोरोना का शिकार, अपोलो अस्पताल में भर्ती
Priyadarshan Hospitalized: बॉलीवुड और साउथ के पॉपुलर फिल्ममेकर प्रियदर्शन (Priyadarshan) को कोरोना (Covid) ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस वजह से उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Filmmaker Priyadarshan Tested Covid Positive: हिंदी में 'गर्दिश' (Gardish), विरासत' (Virasat), 'हेराफेरी' (Hera Pheri), भूलभुलैया' (Bhool Bhulaiyaa), 'हंगामा' (Hungama) जैसी कई चर्चित फिल्में बनाने वाले दक्षिण के जाने-माने निर्देशक प्रियदर्शन (Priyadarshan) भी कोरोना के संक्रमण (Covid Positive) का शिकार हो गए हैं. एबीपी न्यूज़ (ABP News) को एक विश्वस्त सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक,एक बार फिर से तेजी से देशभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण (Corona Positive) ने प्रियदर्शन (Priyadarshan) को अपने चपेट में ले लिया है. ऐसे में चेन्नई के अपोलो (Chennai Apollo) अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है और वहीं उनका इलाज चल रहा है. सूत्र ने अनुसार, प्रियदर्शन को इलाज के लिए शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
64 साल के प्रियदर्शन मलयालम फिल्मों (Priyadarshan Malyalam Movie) के जाने-माने निर्देशक हैं, जिन्होंने हिंदी में भी 25 फिल्मों (Hindi Movie) से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है. हिंदी में बनाई उनकी अन्य फिल्मों में 'मुस्कुराहट' (Muskurahat), 'डोली सजाके रखना' (Doli Saja Ke Rakhna), 'खट्टा मीठा' (Khatta Meetha), 'दे दना दन' (De Dana Dan), 'हलचल' (Hulchul) 'बिल्लू' (Billu), 'मालामाल वीकली' (Malamaal Weekly), 'गरम मसाला' (Garam Masala), 'डोल' इत्यादि. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रियदर्शन ने हिंदी में ज्यादातर कॉमेडी फिल्में निर्देशित की हैं. उनके द्वारा डायरेक्ट की गई आखिरी हिंदी फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) थी, जो 2003 में रिलीज हुई और उन्हीं के द्वारा डायरेक्ट की गई हिट फिल्म 'हंगामा' (Hungama) की सीक्वेल थी.
प्रियर्दशन (Priyadarshan) ने मलयालम और हिंदी फिल्मों (Hindi Movies) के अलावा कुछ तमिल और तेलुगू फिल्मों का भी निर्देशन किया है. अपने चार दशक से भी लम्बे करियर में प्रियदर्शन ने सभी भाषाओं में मिलाकर अब तक तकरीबन 95 फिल्मों फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्हें 2012 में देश के चौथे सर्वोच्च पुरस्कार पद्मश्री (Padma Shri Awards) से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें: Watch: कंगना रनौत ने कैमरे के सामने कर डाली ऐसी हरकत, लोगों ने लगा दी क्लास
ये भी पढ़ें: Shubhangi Atre Education: अंग्रेजी में बार-बार गलती करने वालीं अंगूरी भाबी की पढ़ाई लिखाई जान रह जाएंगे हैरान!