#RIPIrrfan: इरफान खान के इंतकाल से बॉलीवुड में शोक, प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहिद कपूर तक के रिएक्शंस
इरफान खान के निधन पर बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहिद कपूर समेत तमाम बड़े सितारो ने इरफान खान की आत्मा की शांति की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किए हैं.
![#RIPIrrfan: इरफान खान के इंतकाल से बॉलीवुड में शोक, प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहिद कपूर तक के रिएक्शंस priyaka chopra shahid kapoor paid condolesences to irrfan khan died of colon infection at 54 #RIPIrrfan: इरफान खान के इंतकाल से बॉलीवुड में शोक, प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहिद कपूर तक के रिएक्शंस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/29192744/pjimage-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे. लंबे समय से कैंसर की जंग लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का आज यानि 29 अप्रैल 2020, सोमवार को निधन हो गया है. इरफान खान की उम्र 54 साल थी. इरफान खान की मौत के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. हर कोई नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है. बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहिद कपूर समेत तमाम बड़े सितारो ने इरफान खान की आत्मा की शांति की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किए हैं.
प्रियंका चोपड़ा: आपके द्वारा किया गया काम किसी करिश्मे से कम नहीं है. आपकी प्रतिभा ने इतने सारे रास्ते खोले .. आपने हममें से बहुतों को प्रेरित किया. #IrrfanKhan आप सच में याद किए जाएगें. परिवार के प्रति संवेदना.
The charisma you brought to everything you did was pure magic. Your talent forged the way for so many in so many avenues.. You inspired so many of us. #IrrfanKhan you will truly be missed. Condolences to the family. pic.twitter.com/vjhd5aoFhc
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 29, 2020
शाहिद कपूर: #IrfanKhan के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैंने एक अभिनेता के रूप में उनसे सिर्फ स्क्रीन स्पेस साझा करके इतना कुछ सीखा है. एक सही मायने में प्रतिभाशाली अभिनेता. और एक अदभुत आदमी. वास्तव में वो बहुत जल्दी चले गए, मुझे यकीन है कि आसमान में उनके लिए एक विशेष स्थान बचाया है.
It’s so sad to hear about #IrfanKhan passing away. I have learned so much from him as an actor just by sharing screen space with him. A truly gifted actor. And a wonderful man. He really has #GoneTooSoon I’m sure the heavens have saved a special place for him.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 29, 2020
जावेद अख्तर: यह जानकर दुखी हूं कि इरफान खान का निधन हो गया है, उनकी मृत्यु उस वास्तविक अर्थ में असम्भव है जब उन्होंने लंबे संघर्ष के बाद एक बड़ा मुकाम हासिल किया था. एक अभिनेता के रूप में वह एक आवाज थी जो किसी की प्रतिध्वनि नहीं थी. उमनें ऐसा बहुत कुछ था जो वो हमेशा याद रखे जाएंगे.
Sad to learn that Irfan Khan has passed away His death is untimely in the real sense of the word He had achieved a unique status after a long struggle n great perseverance . As an actor he was a voice not some one’s echo. He still had so much with in him We all will miss him .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 29, 2020
बोमन ईरानी: हालांकि हमें उनकी बीमारी के बारे में खबर थी लेकिन उनके निधन की खबर को मानना बेहद मुश्किल है. हमने एक शानदार इंसान को खो दिया है. नई और पुरानी दोनों की जनरेशन के एक्टर इरफान खान जैसा बनना चाहते हैं.
#RIPIrrfanKhan pic.twitter.com/ODSo1FrD0H
— Boman Irani (@bomanirani) April 29, 2020
हुमा कुरैशी: आपको अपनी कला और आपके द्वारा छोड़ी गई विरासत के लिए हमेशा याद किया जाएगा. बेहद दयालु #IrrfanKhan आपके साथ काम करने का अवसर था .. यह दुख की बात है कि आपको अपने रचनात्मक शिखर से दूर ले जाया गया .. मेरी प्रार्थना आपके परिवार के साथ है ???????? इस तरह के समय में उन्हें आशीर्वाद दें
You will forever be remembered for your craft and the legacy you leave behind. One of a kind #IrrfanKhan.. had the opportunity to work with you .. It’s sad that you were taken away at your creative peak .. My prayers are with your family ???????? ❤️ Bless them at a time like this
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) April 29, 2020
कल्कि कोचलिन: दिल टूट गया इरफान खान
Heartbreaking #IrrfanKhan
— Kalki केकला (@kalkikanmani) April 29, 2020
तापसी पन्नू: जब हमने सोचा कि कुछ भी नहीं हमें बदतर महसूस नहीं करा सकता है, यह ये हुआ. मुझे लगता है कि मैं आपकी फिल्में देखकर यह मानने से इंकार कर दूंगी कि आप हमारे बीच नहीं हैं. आप हमारे पास हैं #IrrfanKhan, आप सबसे अच्छे हैं.
When we thought nothing could make us feel worse,this happened. I think I will refuse to believe you are no more by watching all your work time n again n again n again. I have known you that way n shall continue to know you that way for ever. You ARE the best we have #IrrfanKhan
— taapsee pannu (@taapsee) April 29, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)