एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) जल्द ही अपनी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिश्ड' (Unfinished) को पब्लिश करने वाली हैं. इससे पहले प्रियंका ने इस बुक से ही एक किस्सा अपने फैन्स के साथ साझा किया है. इन्स्टाग्राम पर लिखी एक पोस्ट में प्रियंका ने कांस 2019 में रेड कारपेट पर जाने से थोड़ा पहले हुई एक घटना का जिक्र किया है.



दरअसल, यह पूरा वाकया प्रियंका की ड्रेस से जुड़ा हुआ है जो उन्हें कांस 2019 के रेड कारपेट पर पहनना था. वॉक से ऐन पहले प्रियंका की ड्रेस के ज़िपर ने काम करना बंद कर दिया था.प्रियंका लिखती हैं कि, 'मैं बाहर से ज़रूर चिल नज़र आ रही थी लेकिन कम ही लोगों यह जानते हैं कि अंदर ही अंदर मैं बहुत घबराई हुई थी'.



प्रियंका आगे लिखती हैं, '@roberto_cavalli की इस विंटेज ड्रेस का यह नाज़ुक सा ज़िपर पिछले साल कांस में रेड कारपेट पर जाने से ऐन पहले टूट गया. अब इसका हल कैसे निकाला जाए ? तभी मेरी होनहार टीम को एक आइडिया सूझा, उन्होंने रास्ते में ही 5 मिनट की कार ड्राइव के दौरान मेरी इस ड्रेस में सिलाई करके टांका लगा दिया'. आपको बता दें कि प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनस भी पिछले साल कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे हुए थे.