पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई हस्तियां खुलकर समर्थन कर रही हैं. हाल ही , फेमस पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सरकार से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगों को पूरा करने की अपील की थी. वहीं किसानों का समर्थन करने वालों की फेहरिस्त में अब बॉलीवुड की दो बड़ी एक्ट्रेसेस भी शामिल हो गई हैं. फैशन आइकन सोनम कपूर और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अब किसानों के समर्थन में आगे आई हैं. सोनम और प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर किसानों को अपना सपोर्ट दिया है.


सोनम ने ट्विटर पर किसानों के सपोर्ट में लिखी पोस्ट


किसानों के विरोध प्रदर्शन की एक तस्वीर शेयर करते हुए, सोनम ने डैनियल वेबस्टर के एक क्वोट को पढ़ा, जिसमें लिखा था, “जब तक शुरू होता है, अन्य कलाएं चलती हैं. इसलिए, किसान मानव सभ्यता के संस्थापक हैं.”  सोनम के मिस्टर हसबैंड आनंद आहूजा ने भी उनको पूरा सपोर्ट किया है, हालांकि आनंद ने कोई मैसेज पोस्ट नहीं किया लेकिन उन्होंने किसानों के विरोध की एक तस्वीर जरूर पोस्ट की है.



प्रियंका चोपड़ा ने किसानों को बताया फूड सोल्जर


ग्लोबल आइकॉन  प्रियंका चोपड़ा ने भी किसानों को भारतीय सैनिक कहा, और उनकी उम्मीदों पूरी होने की बात कही. प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि, “हमारे किसान भारत के फूड सोल्जर हैं. उनके डर को दूर किए जाने की जरूरत है. उनकी उम्मीदें पूरी होनी चाहिए. एक संपन्न डेमोक्रेसी के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस मुश्किल का बाद की बजाय जल्द सोल्यूशन निकलना चाहिए.”



कई सेलेब्स कर रहे किसानों का समर्थन


प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर के अलावा किसानों के विरोध प्रदर्शन का कई अन्य सेलेब्स ने भी सपोर्ट किया है. इनमें रितेश देशमुख, हंसल मेहता, गौहर खान और चित्रांगदा सिंह शामिल हैं. दिलजीत दोसांझ ने तो किसानों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये भी डोनेट किये हैं.


ये भी पढ़ें


सलमा आगा की बेटी जारा को अश्लील मैसेज कर मिली धमकी, शख्स गिरफ्तार


Bigg Boss 14: राखी सावंत ने रुबीना दिलैक को कसा ताना, बोली- इनका काम तो बस रोना है