Priyanka Chopra ने जब पूछा- 2 करोड़ रुपए या 6 लड़कियों के साथ हॉलिडे, Kapil Sharma ने दिया ये जवाब
एक एपिसोड बेहद पॉपुलर हुआ था जिसमें प्रियंका चोपड़ा पहुंची थीं. शादी के बाद प्रियंका पहली बार कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' को प्रमोट करने पहुंची थीं और इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा के खूब मजे लिए थे.
![Priyanka Chopra ने जब पूछा- 2 करोड़ रुपए या 6 लड़कियों के साथ हॉलिडे, Kapil Sharma ने दिया ये जवाब Priyanka chopra asked one question to kapil sharma, he gave this funny answer Priyanka Chopra ने जब पूछा- 2 करोड़ रुपए या 6 लड़कियों के साथ हॉलिडे, Kapil Sharma ने दिया ये जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/07212930/kapil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कपिल शर्मा(Kapil Sharma) का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो'(The Kapil Sharma Show) जबरदस्त पॉपुलर है. कुछ समय के लिए ये शो ऑफ एयर हुआ है लेकिन जल्द ही इसे दोबारा शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच शो के कुछ बेहतरीन एपिसोड्स की झलक खासा वायरल हो रही है.
ऐसा ही एक एपिसोड बेहद पॉपुलर हुआ था जिसमें प्रियंका चोपड़ा पहुंची थीं. शादी के बाद प्रियंका पहली बार कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' को प्रमोट करने पहुंची थीं और इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा के खूब मजे लिए थे. प्रियंका ने कपिल से खूब मजेदार सवाल पूछ डाले थे जिसे सुनकर कपिल की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई थी.
प्रियंका ने कपिल से पूछा था-दो करोड़ रुपए या 6 सुंदर लड़कियों के साथ थाइलैंड में बीच हॉलिडे? तुम दोनों में से क्या चूज़ करोगे? कपिल ने कहा-मैं 2 करोड़ रुपए लूंगा क्योंकि बाद में इससे कहीं कम बजट यानी तकरीबन 60,000 रुपए में मैं लड़कियों के साथ बीच हॉलिडे मना लूंगा. कपिल का ये जवाब सुनकर सब खूब हंसे थे. प्रियंका ने दूसरा सवाल पूछा था-अगर एक ही समय पर मां या बीवी बुलाये तो कपिल तुम पहले किसके पास जाओगे?
इस सवाल का जवाब कपिल की मां ने दिया और कहा कि ये बीवी के पास पहले जायेगा. तीसरा सवाल था-अगर गिन्नी और कपिल की मां में लड़ाई हो जाए तो कपिल पहले किसे मनायेगा? इसका जवाब भी कपिल की मां ने देते हुए कहा-ये पहले बीवी को मनायेगा.इस बात पर सब खूब हंसे थे और कपिल ने मां से कहा-तुम नेशनल टेलीविजन पर मेरी बेइज्जती कर रही हो, शादी के बाद बेटे बदल जाते हैं यहां मेरी मां ही बदल गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)