बचपन में ऐसी दिखती थीं Priyanka Chopra, चाइल्डहुड मेमोरी शेयर कर भाई सिद्धार्थ को खास अंदाज में किया बर्थडे विश
प्रियंका चोपड़ा भी भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. आज भाई के बर्थडे पर उन्होंने बचपन के दिनों को ही याद किया. और अपने चाइल्डहुड की फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन विश किया.
![बचपन में ऐसी दिखती थीं Priyanka Chopra, चाइल्डहुड मेमोरी शेयर कर भाई सिद्धार्थ को खास अंदाज में किया बर्थडे विश Priyanka Chopra birthday wish to brother Siddharth chopra by sharing childhood photos बचपन में ऐसी दिखती थीं Priyanka Chopra, चाइल्डहुड मेमोरी शेयर कर भाई सिद्धार्थ को खास अंदाज में किया बर्थडे विश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/72d78b4d46ae1b01a6e9ca294274e658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Share Childhood Photos: कहते हैं भाई बहन का रिश्ता सबसे पवित्र होता है और इस रिश्ते जैसा कोई दूसरा रिश्ता नहीं. जितनी लड़ाई उतना प्यार और जब एक को चोट लगे तो दर्द दूसरे को हो. प्रियंका चोपड़ा भी भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ कुछ ऐसी ही बॉन्डिंग शेयर करती हैं. आज भाई के बर्थडे पर उन्होंने बचपन के दिनों को ही याद किया. और अपने चाइल्डहुड की फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन विश किया. इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि प्रियंका चोपड़ा बचपन में कैसी दिखती थीं.
View this post on Instagram
प्रियंका और उनके भाई सिद्धार्थ इन तस्वीरों में समंदर में नहाते नजर आ रहे हैं और काफी खुश भी हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका के भाई और उनकी मां दोनों साथ काफी खुश दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा कि काश मैं तुम्हारा बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वहां होती. प्रियंका अपने भाई से काफी प्यार करती हैं और ये कई मौकों पर साफ दिखाई भी देता है वहीं जन्मदिन पर वो भाई के साथ नहीं हैं और इसका दुख उन्हें जरूर है.
विंबलडन फाइनल्स देखने पहुंची थीं प्रियंका
वैसे प्रियंका इन दिनों किसी और वजह से भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस विंबलडन फाइनल्स मैच देखने पहुची थीं. जहां वो केट मिडलटन के साथ भी स्पॉट हुईं. उससे ठीक दो दिन पहले ही प्रियंका न्यूयॉर्क स्थित अपने रेस्ट्रोरेंट में भी स्पॉट हुईं जहां पर उनका लुक काफी चर्चाओं में बना रहा. सोना की सफलता से प्रियंका काफी खुश हैं और आजकल अक्सर उन्हें वहां देखा जाता है. सोना पहुंचीं प्रियंका और विंबलडन मैच देखन पहुंचीं एक्ट्रेस के लुक के चर्चे इन दिनों खूब हो रहे हैं. जहां रेस्ट्रोरेंट मे प्रियंका काफी क्लासिक लुक में दिखीं तो वहीं विंबलडन फाइनल्स में भी प्रियंका प्रिटेंड आउटफिट में पहुंची थीं. जहां उनके साथ नताशा पूनावाला भी नजर आई थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)