Priyanka Chopra ने इस अंदाज में मनाया Nick Jonas का 29वां जन्मदिन, सामने आईं जश्न की तस्वीरें
निक जोनस (Nick Jonas) इसी हफ्ते 29 साल के हुए हैं और इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने उन्हें खास अंदाज में विश किया.
Priyanka Chopra Celebrate Nick Jonas Birthday: निक जोनस (Nick Jonas) इसी हफ्ते 29 साल के हुए हैं और इस खास मौके पर वो समय निकालकर पहुंचे थे प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पास. जहां दोनों ने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. निक और प्रियंका ने कैसे इस खास दिन को और भी खास बना दिया उसकी कुछ झलकियां अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
गोल्फ खेलकर गुजारा दिन
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा दोनों को ही गोल्फ खेलने का काफी शौक है. लिहाजा निक के जन्मदिन पर खास दोस्तों के साथ दोनों गोल्फ पार्क पहुंचे और सुहावने मौसम में खूब गोल्फ खेला. इसकी फोटो प्रियंका और निक के करीबी ने शेयर की है.
View this post on Instagram
इस तस्वीर में निक और प्रियंका दोनों का लुक भी काफी लाजवाब है. नेवी ब्लू टीशर्ट और ब्राइट ब्लू पैंट में निक जानस नजर आए तो वहीं प्रियंका व्हाइट टॉप, लाइट ब्लू डेनिम में दिखीं और उन्होंने जैकेट कमर पर बांध रखी है. वहीं इस खास तस्वीर के अलावा निक की केक कटिंग की वीडियो भी इस वक्त खूब वायरल हो रही है. एक वीडियो सामने आई है जो निक के 29वें जन्मदिन की है.
ये वीडियो किसी कॉन्सर्ट की दिख रही है. जिसमें निक अपने दोनों भाइयों केविन और जो जोनस के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही स्टेज पर है एक बड़ा सा केक. केक के साथ में रखा कार्ड निक उठाते हैं और पढ़ते हैं जिस पर उनके भाई पूछते हैं कि क्या ये तुम्हारी पत्नी का है. इस पर निक हां कहते हैं. इसके बाद सवाल पूछा जाता है कि क्या वो केक से निकलकर आने वाली हैं. इस पर निक बड़े ही खास अंदाज में घूरकर केक को देखते हैं.
View this post on Instagram
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा भले ही काम के सिलसिले में महीनों एक दूसरे से दूर रहते हैं लेकिन हर खास मौके पर ये एक दूसरे के पास पहुंच ही जाते हैं. फिर चाहे कितना ही काम क्यों ना हो.