Priyanka Chopra Comment On Nick Jonas Video: सोमवार को अचानक सोशल मीडिया पर उस वक्त हंगामा हो गया जब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अचानक अपने पति निक जोनस के सरनेम को अपने नाम से हटा दिया. जिसके बाद इस तरह की अफवाहें जोर पकड़ने लगी कि कहीं प्रियंका अपने पति से तलाक तो नहीं ले रही? लेकिन इन तमाम अफवाहों के बीच निक जोनस ने इंटेंस वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर प्रियंका ने भी कमेंट किया है. 


निक जोनस के वीडियो पर प्रियंका का कमेंट


निक जोनस ने जो वीडियो शेयर किया है वो एक मोनोक्रोम वीडियो है. जिसमें निक अपनी मजबूत बाहों से भारी डंबल मारते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मंडे मोटिवेशन, चलिए करते हैं." निक की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. लेकिन एक कमेंट जिस पर सबका ध्यान गया वो था एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का, जो अपने पति के इस वीडियो को देखकर होश खो बैठी. प्रियंका ने निक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "डैम...मैं तो तुम्हारी बाहों में मर गई" इस कमेंट के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया.  



प्रियंका चोपड़ा के इस कमेंट से उन फैंस को बहुत राहत मिली हैं जो उनके तलाक की अफवाहों से परेशान दिखाई दे रहे थे. प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को अपने नाम के साथ लगा निक जोनस का सरनेम हटा दिया था. जिसके बाद से इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ने लगीं थी. हालांकि बाद में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने इन खबरों को अफवाह बताया और लोगों से अपील की वो झूठी बातें न फैलाए. 


प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सबसे मजबूत कपल माने जाते हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरों से ये साबित भी करते हैं. हाल ही प्रियंका निक के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हुईं हैं, उन्होंने यहां शानदार दिवाली की पार्टी भी मनाई थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं. 


ये भी पढ़ें-


Priyanka Chopra-Nick Jonas: एक मैसेज से शुरू हुई प्रेम कहानी, जिसके अब अलग होने की अफवाह उड़ रही है 


Priyanka Chopra: तलाक की अफवाहों के बीच प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया नई फिल्म का पोस्टर, फैंस बोले- डायवोर्स हो रहा है?