बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में इंटरनेट पर प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे वो अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. प्रियंका चोपड़ा वीडियो में बताती है कि, ‘अगर अपने आप को अपनी निगाहों में बेस्ट समझना एरोगेंट है तो मैं हूं. मैं जो काम करती हूं उसमें मैं हमेशा बेस्ट होना पसंद करती हूं.’
प्रियंका चोपड़ा आगे कहती हैं कि, ‘मेरी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी और की फिल्म चली या नहीं चली. वो क्या कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं क्योंकि मेरी जिंदगी में मुझे खुदा ने इतना दिया है की मैं बहुत कंटेम्प्ट हूं. तो अगर आप इसको एरोगेंट मानते हो तो शायद हूं. मैंने कभी नहीं कहां करीना कुछ नहीं, कैटरीना कुछ नहीं दीपिका कुछ नहीं. मैं अपनी नजरों में अपने काम को बहुत ध्यान देती हूं और इज्जत करती हूं. किसी और के बारे में कभी मैंने बात नहीं की.’
प्रियंका आगे बताती हैं, ‘मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ कि मुझे काम मांगना पड़ा या कहना पड़ा है कि मैं ये फिल्म करना चाहती हूं तो मुझे मिलनी चहिए. मझे इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो काफी मेहनत करनी पड़ी थी, मैंने पहली बार फिल्म ‘कमीने’ और ‘फैशन’ को न बोला था.’
प्रियंका ने बताया कि, ‘फिल्म ‘फैशन’ मेरे पास जब आई थी जब मुझे इंडस्ट्री में 3 या 4 साल ही हुए होंगे और मुझे शायद अपने आप में इतना विश्वास नहीं था की मैं वैसी फिल्म कर पाऊंगी. वो भी मेरे कंधों पर मैं कैसे करुंगी. तो मैंने मधुर को बोल दिया था. सर मुझसे ये फिल्म नहीं हो पाएगी तो मैं नहीं करुंगी. लेकिन मधुर जी का विश्वास मुझ पर बहुत था कि मैं बनाऊंगा ही नहीं अगर तुम नहीं करोगी.’