निक जोनस (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं ये इनकी आंखों में दिखाई देता है और अक्सर ये एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते दिखाई देते हैं. चाहे कोई मौका हो, निक और प्रियंका ये जताना नहीं भूलते कि वो कितने परफेक्ट कपल हैं और एक दूसरे को किस तरह पूरा करते हैं. एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट पोस्ट यही बात साबित कर रही हैं. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो निक जोनस की बाहों में सिमटी हैं तो वहीं निक भी उन्हें बड़े प्यार से माथे पर चूम रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने बेहद ही प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है, 'पति की प्रशंसा से भरा पोस्ट. एक टूटी हुई पसली भी तुम्हें नहीं रोक सकती. बेबी मुझे तुम पर बहुत गर्व है. जो भी तुम करते हो. तुम्हारे काम के प्रति उसूल, उत्कृष्टता की खोज. तुम मुझे रोज प्रेरित करते हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.' आपको बता दें कि ये तस्वीर बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2021 (Billboard Music Awards 2021) की है.
माधुरी से लेकर अनुष्का तक ने दिया रिएक्शन
प्रियंका चोपड़ा की इस पोस्ट पर माधुरी दीक्षित से लेकर अनुष्का शर्मा तक ने रिएक्ट किया है. उन्होंने हार्ट इमोजी इस पोस्ट पर शेयर की है. वहीं निक जोनास ने भी पत्नी की पोस्ट को लाइक करते हुए लिखा है- मैं तुम्हें और भी ज्यादा चाहता हूं.
बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड में नजर आए 'निकयांका'
आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने एक साथ बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2021 को होस्ट किया है. रेड कार्पेट पर प्रियंका का जलवा देख हर कोई हैरान रह गया. थाई स्लिट नेट ड्रेस ने प्रियंका की खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया. इस आउटफिट के सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं. वी शेप नेकलाइन वाली इस ड्रेस में प्रियंका काफी हॉट दिखीं और निक के साथ उनकी तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः पिता के जाने के बाद मां का पूरा ध्यान रख रही हैं Hina Khan, तस्वीर शेयर कर लिखा- तेरी खुशी मेरी ख्वाहिश