बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर रंगभेद के खिलाफ मूवमेंट से जुड़ने के बाद अब ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को शेयर करते हुए ट्रोल प्रियंका को फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के बारे में झूठ बोलने के के लिए सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले इसमें पीसी के पुराने इंटरव्यू की छोटी सी क्लिप इंटरनेट पर रीसर्फेस हो गई है जिसमें वह ये दावा कर रही हैं कि किस तरह वह जीवन में कभी भी फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन नहीं करेंगी.
प्रियंका ने इस इंटरव्यू में कहा, "मैं खुद भी सांवली हूं और मुझे मेरे सांवले होने पर फक्र है. मैं कभी भी आगे आकर ऐसा नहीं कहूंगी कि आपको गोरा होने की जरूरत है या आपको सुंदर दिखना चाहिए. मैंने कभी भी इसे प्रमोट नहीं किया है."
प्रिंयका की इस क्लिप के ठीक बाद उस वीडियो को जोड़ा गया है जिसमें प्रियंका एक ब्यूटी क्रीम का विज्ञापन करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग प्रियंका चोपड़ा को उनकी दोहरी सोच और मानसिकता के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ आंदोलन में शामिल हो गए हैं और उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय मांगा है. निक ने ट्विटर पर लिखा, "प्रियंका और मेरा मन काफी भारी है. इस देश में और दुनिया भर में असमानताओं की वास्तविकता झलक रही है. प्रणालीगत नस्लभेद, कट्टरता और बहिष्कार बहुत लंबे समय से चला आ रहा है, और मौन धारण किए रहना न केवल इसे मजबूत बनाता है, बल्कि इसे आगे बढ़ाने की अनुमति देता है."