दरअसल प्रियंका की हालिया रिलीज  फिल्म द व्हाइट टाइगर भी अडेप्टेड स्क्रीन-प्ले केटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई थी. इसी बात को लेकर एक ऑस्ट्रेलियन पत्रकार ने प्रियंका की काबिलियत पर सवाल उठाया था. वहीं प्रियंका ने भी बड़े ही शानदार ढंग से उस पत्रकार को जवाब दिया. जिसके बाद पीटर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.


पत्रकार ने उठाए प्रियंका की योग्यता पर सावल


बता दें कि प्रियंका की योग्यता पर सवाल उठाने वाले इस पत्रकार का नाम पीटर फोर्ड है. प्रियंका को लेकर पीटर ने बीती रात एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, इन दोनों के प्रति कोई असम्मान नहीं है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि फ़िल्मों में उनका योगदान उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशंस की घोषणा करने के काबिल बनाता है.





प्रियंका ने दिया मुंहतोड़ जवाब


वहीं पत्रकार के इस सवाल से गुस्सा होकर प्रियंका ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी सभी फिल्मों की लिस्ट भी दिखाई और लिखा कि, कोई क्वालीफाई कैसे होता है, इस पर आपके विचार जानना चाहूंगी. आपके लिए यहां मेरी 60 से अधिक फिल्मों की लिस्ट है.


वहीं प्रियंका के पत्रकार को दिए इस करारे जवाब के लिए फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. मीडिया भी इसपर  प्रियंका का खूब समर्थन कर रही है.





प्रियंका के समर्थन में उतरे राइटर अपूर्व असरानी


दूसरी तरफ फिल्म राइटर अपूर्व असरानी ने भी पीटर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और लिखा कि, क्वालीफाई? प्रियंका चोपड़ा ने 80 फ़िल्मों में काम किया है. और इनमें से करीब 13 में वो प्रोड्यूसर भी रही है. आपको ये भी बता दें कि इससे पहले रिलीज हुई उनकी एक फिल्म फिल्म बाफ्टा और ऑस्कर में नॉमिनेटेड हुई है. इसके अलावा प्रियंका टाइम्स की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों और फोर्ब्स की 100 शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल है.


ये भी पढे़ं-

Patli Kamariya Video Song: मौनी रॉय ने दिखाया कातिलाना अंदाज, धांसू हैं तनिष्क बागची का म्यूजिक, देखिए Full Song

क्या इतने सीरियस होकर समोसा सर्च कर रहे हैं Hrithik Roshan? फैंस को नहीं हो पा रहा यकीन