प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. हालांकि अक्सर काम के सिलसिले में उन्हें एक दूसरे से दूर भी रहना पड़ता है. बावजूद इसके ये जोड़ी एक दूसरे का पूरा ख्याल रखती है और सरप्राइज भी देती रहती है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने निक को सरप्राइज दिया जिसका वीडियो निक ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए निक ने दिखाया था कि उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने उनसे दूर होने के बावजूद कैसे उन्हें सरप्राइज दिया.
प्रियंका के सरप्राइज से इंप्रेस हुए निक
प्रियंका चोपड़ा के एक्टर-सिंगर पति निक जोनास ने खुलासा किया है कि कैसे घर वापस आने पर उन्हें प्रियंका की तरफ से काफी अच्छा सरप्राइज मिला. निक अपनी पत्नी प्रियंका के इस सरप्राइज से काफी इंप्रेस हुए औरउन्होंने "थैंक यू, बेब" भी बोला था.
निक ने वीडियो शेयर कर दिखाया प्रियंका का सरप्राइज
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरी पत्नी ने आज मुझे (ऑल द वे फ्रॉम लंदन) सरप्राइज किया. शुक्रिया @priyankachopra आप सबसे अच्छे हैं.”इसके बाद निक कहते हैं चलिए देखते हैं क्या है सरप्राइज. इसके बाद वीडियो जैसे ही शुरू होता है निक एक अंधेर कमरे में खड़े दिखाई देते हैं वह रोशनी के लिए स्विच ऑन करते हैं और कहते हैं कि "तो यह हुआ". वह दिखाते हैं कि कमरे को कैसे गुब्बारों और दूसरी डेकोरेशन की चीजों से सजाया गया था. दो गुब्बारे पर लिखा था 'सैटरडे नाइट लाइव' और 'मुबारक निक' . ये दिखाने के बाद निक स्माइल के साथ कहते हैं, "ये बहुत अच्छा है, धन्यवाद बेब."
बता दें कि निक 27 फरवरी के ‘सैटरडे नाइट लाइव’ के एपिसोड को न केवल होस्ट करेंगे बल्कि वे म्यूजिकल गेस्ट भी होंगे. वह शो पर अपने अपकमिंग सिंगल स्पेसमैन को भी परफॉर्म करेंगे.
काम के सिलसिले में प्रियंका लंदन में हैं
निक फिलहाल अपने लॉस एंजिल्स के घर पर रह रहे हैं, जबकि प्रियंका लंदन में हैं, जहां वह अपने वेब शो, सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. अमेजॉन की स्पाई सीरीज में प्रियंका के अपोजिट गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार रिचर्ड मैडेन नजर आएंगे. शो का निर्माण एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और एंडगेम के निर्देशकों, जो और एंथोनी रूसो द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया: Vivek Oberoi का मुंबई में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर कटा था चालान
बॉलीवुड में इन सितारों ने की अपने उम्र से छोटी एक्ट्रेस से शादी, जानिए उन सितारों के नाम