Priyanka Chopra की हॉलीवुड फिल्म Love Again की रिलीज डेट बदली, एक्ट्रेस ने अनाउंस की नई तारीख
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' की रिलीज होने की तारीख बदल गई है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. पहले ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी.
Priyanka Chopra Hollywood Movie Love Again : ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड ही नही हॉलीवुड में भी छाई हुई हैं. उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं एक्ट्रेस ने अपनी एक और हॉलीवुड फिल्म की रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी है. प्रियंका चोपड़ा जोनस, सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन स्टारर 'लव अगेन' समर 2023 में रिलीज होगी. बता दें कि रोमांटिक एंटरटेनर फिल्म पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब ये 12 मई 2023 को स्क्रीन पर आएगी.
प्रियंका ने फिल्म की तारीख बदलने की जानकारी इंस्टा पर दी
प्रियंका ने अपनी हॉलीवुड फिल्म रिलीज की नई तारीख की अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है. इसी के साथ उन्होंने लिखा, “ LoveAgainMovie 12 मई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में विशेष रूप से आ रही है! जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता है कि मैं सलीन डियोन से कितना प्यार करती हूं. मुझे बहुत गर्व है कि हमारी फिल्म में उनका म्यूजिक होगा! @samheughan हमने यह कर दिया !!!”
View this post on Instagram
फिल्म की क्या है कहानी
'लव अगेन' में प्रियंका ने मीरा रे नाम का कैरेक्टर प्ले किया है. मीरा के मंगेतर की मौत हो चुकी है. अपने मंगेतर को याद करते हुए मीरा उसके पुराने मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजती रही हैं. ये मैसेज फिल्म में रॉब बर्न्स का कैरेक्टर प्ले कर रहे सैम को मिल रहे हैं. क्योंकि अब मीरा के मंगेतर का मोबाइल नंबर रॉब इस्तेमाल करता है. मैसेज पढ़ने के बाद रॉब की मीरा से मिलने की एक्साइटमेंट बढ़ जाकी है. इसमें वह मेगास्टार सलीन डियोन की हेल्प लेते हैं.
किस फिल्म से क्लैश करेगी 'लव अगेन'
बता दें कि मदर्स डे वीकेंड 2023 पर 'लव अगेन' रिलीज होने के साथ, यह फोकस फीचर्स 'बुक क्लब 2: द नेक्स्ट चैप्टर' से क्लैस करेगी. इसके अलावा, प्रियंका चोपड़ा की झोली में एक्शन पैक्ड वेब सीरीज 'सिटाडेल' और बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' भी हैं.
ये भी पढ़ें:-Pathaan के लिए बॉडी बनाने में Salman Khan ने शाहरुख को दिए थे टिप्स, टीजर की हो रही है जमकर तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)