Nick Jonas Health Update: आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती हुए थे निक जोनास, अब आई ये खबर
Nick Jonas Injured: प्रियंका चोपड़ा के पति जोनस शनिवार देर रात शूटिंग कर रहे थे जब यह घटना हुई. हादसे में चोट लगने के बाद निक जोनास को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
![Nick Jonas Health Update: आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती हुए थे निक जोनास, अब आई ये खबर Priyanka Chopra husband Nick Jonas back home from hospital after being injured on set Nick Jonas Health Update: आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती हुए थे निक जोनास, अब आई ये खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/dc149b4556bb66bc68d201b569e92b5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nick Jonas Injured: अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस एक नए शो की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. जबकि अभी दुर्घटना या चोट के बारे में डिटेल्स का इंतजार है. जोनास को एम्बुलेंस में पास के एक अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद अब वह अपने घर लौट आए हैं.
सूत्रों ने टीएमजेड को बताया कि प्रियंका चोपड़ा के पति जोनस शनिवार देर रात शूटिंग कर रहे थे जब यह घटना हुई. सूत्रों ने कहा, "निक सेट पर थे जब कुछ हुआ" जोनस रविवार रात घर वापस आ गए थे, वह सोमवार रात को 'द वॉयस' पर दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले, 28 वर्षीय गायक को 2018 में मैक्सिको में एक पोस्ट-शो वर्कआउट के दौरान हाथ में चोट लग गई थी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में कोरोना से बचने के लिए भारत की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया था. कपल ने भारत के लिए एक फंड रेज प्रोग्राम शुरू किया था. इसका वीडियो दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैडल पर फैंस के साथ शेयर किया था. इस फंड रेजर के द्वारा निक और प्रियंका ने 1 मिलियन डॉलर जमा कर लिए थे.
बात करें वर्कफ्रंट की, तो प्रियंका चोपड़ा जोनास इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज 'सीटाडेल' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें स्कॉटिश एक्टर रिचर्ड मैडेन भी हैं. इसके अलावा, प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट में 'द मैट्रिक्स 4' और 'टेक्स्ट फॉर यू' भी शामिल है.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ 1 दिसंबर 2018 को राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में भव्य शादी की थी. यह शादी हिंदू और ईसाई दोनों रीति रिवाजों से की गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)