एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बुक 'अनफिनिश्ड' (Unfinished) को अब उनके फैंस खरीद कर पढ़ सकते है और उनसे जुड़े कई राज़ को भी जान सकते हैं. एक्ट्रेस ने अपनी किताब में अपने बॉयफ्रेंड के साथ पकड़े जाने के एक मजेदार किस्से का खुलासा किया. किताब में प्रियंका ने अमेरिका में बिताए कुछ सालों, अपने रिश्तेदारों के साथ रहने और वहां स्कूल जाने के बारे में भी बात की है. एक्ट्रेस ने एक लड़के के साथ प्यार में हो जाने के बारे में कहानी सुनाई और उनके उस बॉयफ्रेंड का नाम 'बॉब' बताया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका ने लिखा कि, ‘वह 10 वीं कक्षा में पढ़ती थीं और अमेरिका में अपनी चाची किरण के साथ रहती थीं. अपने स्कूल में वह बॉब से मिली और उससे प्यार हो गया था. बॉब ने प्रियंका को गिफ्ट के तौर पर अपनी चेन दी हुई थी. वह स्कूल में उनका हाथ थामे रहता था. प्रियंका उनके प्यार में फूली नहीं समाती थीं. दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने उसके साथ शादी करने का भी मन बना लिया था.’
प्रियंका आगे बताती हैं कि, 'एक बार बॉब और मैं एक-दूसरे का हाथ थामे काउच में बैठे टीवी देख रहे थे. तभी मैंने बगल की खिड़की से अपनी आंटी को आते हुए देखा. मैं घबरा गई. तब दोपहर के दो बजे थे और वह इस समय घर नहीं आया करती थीं. बॉब के घर से जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था. वह और मैं अपने कमरे की और दौड़े और मैंने उसे अपनी अलमारी में छिपा दिया. मैंने उससे कहा कि यहीं रहना जब तक मैं अपनी आंटी को दुकान सामान लाने के लिए न भेज दूं.'