बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिश्ड' को लेकरस सुर्खयों में छाईं हुईं हैं. अपनी इस खिताब में पीसी ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तमाम बातों का खुलासा किया है. 'अनफिनिश्ड' में प्रियंका की लाइफ में आए कई उतार-चढाव के बारे में बताया गया है.


पीसी ने किताब में एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया है. किताब में पीसी ने बताया कि ‘जब वो 10 क्लास में पढ़ रहीं थी उस दौरान उन्हें बॉब नाम के एक लड़के से प्यार हुआ था’. पीसी उन दिनों अमेरिका में अपनी मासी किरण के पास रहतीं थीं.


भरे इवेंट में प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस ने दिया धोखा, तस्वीरों में देखिए- कभी झुककर तो कभी यूं संभाली बात


अपने टीनएजर लव को शेयर करते हुए पीसी ने एक फनी इंसीडेंट बताया. पीसी ने बताया कि ‘एक दिन बॉब से उनसे मिलने घर आया, दोनों हाथों में हाथ डाले सोफे पर बैठकर टीवी देख रहे कि तभी पीसी ने सीढ़ियों से किरण मासी को आते देखा, इस दौरान कुछ समझ ना आने पर पीसी ने बॉब को अलमीरा में छुपा दिया ’



अब आप सोच रहे होंगे कि आगे क्या हुआ होगा क्या पीसी का राज मासी के सामने खुल जाएगा तो चलिए हम आपको बताते है कि आगे कि कहानी और भी मजेदार होने वाली है.


बिकिनी में दिखीं Shahid Kapoor की पत्नी Mira Kapoor, ग्लैमर के मामले में बड़ी अभिनेत्रियां भी हैं फेल


किताब में प्रियंका ने बताया कि ‘मांसी घर में आ कर सभी जगह को गौर से देख रहीं थी, और में बायलॉजी की किताब लेकर अपने बेड पर बेठी हुई थी, ता कि मांसी को लगे कि मैं पढ़ाई कर रहीं हूं, तभी अचानक मांसी मेरे पास आईं और बोली कि इसे खोलो, मैंने बोला किसे खोलूं, मांसी ने पबोला अलमारी को खोलो, मैंने इससे पहले कभी मांसी को इतने गुस्से में नहीं देखा था, उनके डर से मैं कांप रही थी, मैंने अलमारी खोल दी और सामने बॉब दिखा’


इसके आगे प्रियंका ने बताया कि ‘ये सब देखकर मासी ने फोरन मम्मी को फेन लगा. और बोला कि मैंने उनके सामने झूठ बोला, इसकी अलमारी से एक लड़का निकला है, मासी से मेरी शिकायत मां से कर दी’


इसके बाद प्रियंका इंडिया वापस आ गईं. यहां आकर पीसी ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में ना सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि मिस वर्ड का ताज भी अपने नाम किया. इसके बाद पीसी ने कभी मुढ़कर नहीं देखा. आज प्रियंका बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी छाई हुई हैं.


यह भी पढ़ें-


छोटे कपड़ों में PM Modi से मिली थीं Priyanka Chopra, हुई थी खूब आलोचना, अब एक्ट्रेस ने बताई वजह


लाल साड़ी में यूपी-बिहार लूटने आईं Shilpa Shetty, ऐसे कमर लचकाई कि देखने वाले घायल हो गए