Shophie Turner के आरोपों पर प्रियंका चोपड़ा के जेठ Joe Jonas ने तोड़ी चुप्पी, बच्चों को लेकर कही ये बात
Shophie Turner And Joe Jonas: सोफी टर्नर के आरोपों पर जो जोनस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि जब 'अपहरण जैसा शब्द का इस्तेमाल होता है, तो यह मीसलीड करने जैसा हो जाता है.'

Shophie Turner And Joe Jonas: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के ससुराल में बीते कुछ दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. प्रियंका के जेठ-जेठानी जो जोनस और एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने अलग होने का फैसला लिया है. खबरें हैं कि दोनों जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं. इसी बीच अब कपल को लेकर एक नया विवाद सामने आया है.
पीपल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोफी ने अपने पति जो के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. सोफी ने आरोप लगाया है कि जो ने बच्चों का पासपोर्ट अपने पास रखा है. ताकि वह बच्चों को आपने पास रख सके. उन्होंने बच्चों की इंग्लैंड वापसी को रोक लगा दिया है. अंग्रेजी कानून के तहत ये मां के अधिकारों का उल्लंघन है. इंग्लैंड बच्चों का असली घर है.' ऐसे में सोफी चाहती हैं कि जो उन्हें पासपोर्ट सौंप दे और वह अपनी बेटियों को लेकर इंग्लैंड वापस चली जाए.
सोफी टर्नर के आरोपों पर जो जोनस ने तोड़ी चुप्पी
वहीं सोफी के इन आरोपों पर अब जो जोनस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि जब अपहरण जैसा शब्द का इस्तेमाल होता है, तो यह मीसलीड करने जैसा हो जाता है. बुरे वक्त में कानूनी व्यवस्था का गलत इस्तेमाल होता है. वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जो दोनों बच्चों की जिम्मेदारियों को बांटने के लिए तैयार हैं. वे चाहते हैं कि उनकी बेटियों की परवरिश यूके और यूएस दोनों जगहों पर हो.
View this post on Instagram
बता दें कि जो और सोफी के दो बच्चे हैं. पहली बेटी का नाम विला है जो तीन साल की है और दूसरी बेटी सिर्फ 14 महीनों की है.
सोफी को पहले से थी तलाक की जानकारी
वहीं बताया जा रहा है कि जो ने फ्लोरिडा में तलाक फाइल करने की तैयारी भी शुरू कर दी थी. वहीं सोफी को इस बात की जानकारी थी कि वह जो तलाक की कार्यवाही करने जा रहे हैं. वहीं फ्लोरिडा कोर्ट ने पहले ही बच्चों के माता-पिता को यह आदेश दे दिया था कि उन्हें बच्चों के साथ कहीं भी बाहर जाने की इज्जात नहीं है.
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ दिन पहले सोफी और जो ने मुलाकात की थी कि जहां तय किया था कि दोनों अपनी बेटियों की परवरिश एक साथ करेंगे. लेकिन फिर कुछ दिनों बाद सोफी ने यह तय किया कि वह अपनी बेटियों के साथ यूके में सेटल होना चाहती हैं. इस वजह से उन्होंने जो पर केस किया.
शादी के 4 साल बाद तोड़ा रिश्ता
सोफी टर्नर और जो जोनस ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया. वहीं डेट करने के बाद साल 2019 में दोनों ने शादी रचा ली. शादी के बाद ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स बने. अक्सर ये दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते थे.
ये भी पढ़ें: Master Blaster: इस फिल्म में दिखेगी Sanjay Dutt संग टाइगर श्रॉफ की जोड़ी, कॉमेडी के साथ लगेगा एक्शन का तड़का
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

