Priyanka Chopra के ससुराल में कलह, बच्चों के लिए जेठानी Sophie turner ने उठाया बड़ा कदम, पति पर ठोका मुकदमा
Sophie turner: प्रियंका चोपड़ा की जेठानी रहीं सोफी टर्नर ने अपने अलग रह रहे पति जो जोनस पर केस कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने जो से अपनी बेटियों की वापसी की मांग की है.
Sophie turner Case Against Joe Jonas : प्रियंका चोपड़ा के सुसराल में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उनके जेठ जो जोनस की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियां में है. दरअसल सिंगर ने अपनी अलग रह रही पत्नी सोफी टर्नर से तलाक की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया है. उनकी शादी में दिक्कतों की खबरें काफी समय से मीडिया में छाई हुई थीं. हालांकि दोनों ने 6 सितंबर 2023 को अपने अलग होने की अनाउंसमेंट करके सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. इन सब के बीच सोफी ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने अलग हो चुके पति पर मुकदमा ठोक दिया है और अपनी बेटियों की वापसी की मांग की है.
सोफी टर्नर ने अपने अलग हो चुके पति जो जोनास किया केस
पीपल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोफी टर्नर ने अपने अलग हो चुके पति जो जोनास पर मुकदमा दायर किया है.रिपोर्ट के मुताबिक, गेम्स ऑफ थ्रोन्स एक्ट्रेस ने मैनहट्टन कोर्ट में मुकदमा दायर किया और अपनी बेटियों की इंग्लैंड वापसी की मांग की है. दायर मुकदमे में कहा गया है, "पिता ने बच्चों की इंग्लैंड वापसी को रोक दिया है, जो अंग्रेजी कानून के तहत मां के संरक्षण के अधिकारों का उल्लंघन है, इंग्लैंड बच्चों का आदतन निवास स्थान है."
इसके अलावा, रिपोर्ट में दावा किया गया कि चूंकि सोफी अपनी अपकमिंग फिल्म, जोन की शूटिंग में बिजी थी, इसलिए वह और जो अपनी बेटियों को सिंगर के साथ टूर पर शामिल करने के लिए सहमत हो गए थे ये मेंशन करते हुए कि सिंगर के पास दिन में बेटियों के लिए ज्यादा टाइम होगा, रिपोर्ट में दावा किया गया कि एक्ट्रेस हालांकि बेटियों के लिए किए गए अरेंजमेंट से झिझक रही थी.
सोफी का दावा है कि जो जोनस उनके बच्चों के पासपोर्ट वापस नहीं करेगा
रिपोर्ट के मुताबिक, सोफी और जो आगे के अरेंजमेंट पर चर्चा करने के लिए 17 सितंबर 2023 को मिले थे. अपनी मुलाकात के दौरान, दोनों ने अपनी बेटियों के इंग्लैंड लौटने के लिए अपनी सहमति दोहराई. हालांकि, कथित तौर पर, जो ने बच्चों को सोफी के साथ भेजने से इनकार कर दिया और यहां तक कि उनकी बेटियों के पासपोर्ट भी वापस नहीं किए. रिपोर्ट के मुताबिक, "पिता के पास बच्चों के पासपोर्ट हैं. उसने मां को पासपोर्ट लौटाने से इंकार कर दिया और बच्चों को मां के साथ इंग्लैंड भेजने से भी इंकार कर दिया."
जो और सोफी ने इंग्लैंड में बनाया था परमानेंट घर
पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, सोफी की याचिका में दावा किया गया है कि उसने और जो ने जॉइंटली इंग्लैंड में अपना परमानेंट घर बनाया है क्योंकि वे चाहते थे कि उनके बच्चे वहीं स्कूल जाएं. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि जो के तलाक के आवेदन में, उसने गलत दावा किया था कि तलाक के लिए आवेदन करने से पहले उसके बच्चे छह महीने के लिए फ्लोरिडा में थे. अपने मुकदमे में, सोफी ने यह भी कहा कि उनका और जो का डिस्प्यूट 15 अगस्त, 2023 को बहस के बाद बहुत अचानक हुआ था. हालांकि, जो द्वारा तलाक के लिए फाइल किए जाने के कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस को मीडिया से उनके अलगाव के बारे में पता चला था.
बता दें कि सोफी और जो ने शादी के चार साल बाद 5 सितंबर को तलाक के लिए अर्जी दी थी. हालांकि एक्स कपल ने अपने सैपरेशन के पीछे के कारणों पर चुप्पी साध रखी लेकिन ऑनलाइन कई तरह की बातें चल रही हैं.