बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए उनके दिवंगत पिता हमेशा उनकी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने पिता डॉ अशोक चोपड़ा से सबसे ज्यादा प्यार करती थीं और जब वो बीमार हो गए तो एक्ट्रेस का साथ दिया था ऋतिक रोशन ने और उनकी काफी मदद भी की थी. प्रियंका ने इस बारे में बात की है कि कैसे ऋतिक रोशन ने कैंसर से पीड़ित डॉ चोपड़ा का इलाज करवाने में उनकी मदद की थी. प्रियंका चोपड़ा की किताब में पुरानी यादों का लेकर एक पन्ना ऋतिक रोशन के नाम का भी है जिनके साथ वो तीन फिल्में कर चुकी हैं.
प्रियंका चोपड़ा की किताब के अनुसार, ‘ये बात उन दिनों की है जब प्रियंका चोपड़ा के पिता डॉ. अशोक चोपड़ा को इलाज के लिए भारत से विदेश ले जाने में काफी मदद की थी. हर संभव मदद करने की कोशिश की थी. प्रियंका ने इस बात को शेयर करने के साथ बताया कि, ऋतिक ने एयर इंडिया में अपने कनेक्शन का इस्तेमाल करके मेरे पिता की लंदन के लिए तत्काल उड़ान की व्यवस्था की.
प्रियंका चोपड़ा ने ऋतिक का धन्यवाद करते हुए लिखा कि, उन्होंने मेरे पापा को उस वक्त उनके इलाज के लिए लंदन में शिफ़्ट कराया था. अगर हमारे आसपास ऐसे लोग नहीं होते जैसे कि ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन ने हमारे साथ किया, तो मुझे संदेह है कि मेरे पिता उस समय बच पाते. उनकी इस मदद के लिए मैं चाह कर भी इन दोनों के प्रति अपनी कृतज्ञता को सौ फीसदी रूप से प्रकट कर पाने में असमर्थ हूं.’