प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी बुक 'अनफिनिश्ड' को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपनी किताब में प्रियंका चोपड़ा ने कई किस्से शेयर किए हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में मेल और फीमेल एक्टर्स की फीस में अंतर को लेकर अपने अनुभव को शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि एक समय पर उन्हें फिल्म में मेल एक्टर से बेहद कम फीस मिली थी और उन्होंने जब इस पर सवाल उठाया था तो उन्हें फिल्म से बाहर करने की धमकी मिली. इसी के साथ ये भी बताया कि सारा काम खत्म होने के बाद वो फिल्म से क्यों नहीं निकलीं.





प्रियंका चोपड़ा आगे बताती हैं, 'एक फिल्म में मुझे निकाला गया था या ये कह सकते है कि मुझे फिल्म से निकलने के लिए कहा गया था. लेकिन मैंने समझौता करके वहां बने रहने का फैसला किया. यहां तक की मुझे ये भी बोल दिया गया था कि आप चेक नहीं लेंगी, जो कि मेरे को-एक्टर की तुलना में बेहद कम था लेकिन काम बराबर था. प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि बहुत सारी लड़कियां हैं जो ये मौका हाथ से नहीं जाने देंगी और फिल्मों में महिलाएं बदली जा सकती हैं.'





प्रियंका ने ये भी बताया था, 'इस बात को लेकर मैंने आपत्ति जाहिर नहीं की क्योंकि उन्हें 'इस सिस्टम' में ही काम करना था. उन्हें ऐसा बताया गया था कि सिर्फ यही एक तरीका है इंडस्ट्री में काम करने का.' प्रियंका ने कहा, 'मुझे इंडस्ट्री में वो जगह बनाने में 15 साल लग गए, जहां मैं अपनी बात पर खड़ी रह सकूं.'