सर्जरी के दौरान Priyanka Chopra की नाक का टूट गया था ब्रिज, अपनी किताब में खुलकर बताया किस्सा
हाल ही में जारी की गई प्रियंका चोपड़ा की किताब में खुलासा किया कि उनकी पॉलिप सर्जरी गलत हो गई क्योंकि उनके डॉक्टर ने गलती से उनकी नाक का ब्रिज काट दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनको सर्जरी के बाद बहुत कुछ सहना पड़ा था.
![सर्जरी के दौरान Priyanka Chopra की नाक का टूट गया था ब्रिज, अपनी किताब में खुलकर बताया किस्सा Priyanka Chopra Revealed About Nose Surgery In Her Book सर्जरी के दौरान Priyanka Chopra की नाक का टूट गया था ब्रिज, अपनी किताब में खुलकर बताया किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11135417/Priyanka-Chopra-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' में हर वो बात और किस्से शेयर किए जो उनके जीवन में घटे हैं. प्रियंका चोपड़ा के फैंस उनकी किताब को खरीद कर उनके हर किस्से और स्टोरी को जान रहे हैं. एक्ट्रेस की किताब में एक ऐसी घटना का पता चला जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. उनके जीवन में एक ऐसी घटना घटी जब उन्हें अपनी नाक की सर्जरी करानी पड़ी थी. अपनी पुस्तक में उन्होंने कहा कि 2000 के दशक की शुरुआत में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के तुरंत बाद उनकी नाक अचानक क्यों अलग दिखने लगी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि इस घटना ने उन्हें 'भयभीत' कर दिया था.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब के अनुसार बताया, ‘जब मैंने अपनी नाक की सर्जरी कराई थी तो मेरी नेजल कैविटी से polyp को हटा पड़ा था. Polyp को हटाने के वक्त डॉक्टर ने गलती से मेरी नाक के ब्रिज को ही शेव कर दिया और इसकी वजह से मेरी नाक का ब्रिज टूट गया. फिर उसके बाद जब बैंडेज हटाने का वक्त आया तो मैं बहुत ज्यादा डरी हुई थी और मेरी मां भी बहुत डरी हुई थी. लेकिन इस सर्जरी में मेरी असली नाक नहीं थी जिसे देख मैं बहुत दुखी हुई थी.’
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नाक की सर्जरी अस्थमा की मरीज होने की वजह से कराई थी और वो इस बात को लेकर अपनी सर्जरी को नजरअंदाज नहीं कर सकती थीं. प्रियंका ने बताया कि 2001 में उन्हें बहुत भयानक सिर दर्द होता था और सांस लेने में भी परेशानी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)