Untold Story: जब पेड़ पर बैठी बंदरिया ने इस एक्ट्रेस को मार दिया था थप्पड़, Kapil Sharma Show में हुआ था खुलासा
Priyanka Chopra Untold Story: ये किस्सा प्रियंका चोपड़ा ने 2017 में कपिल शर्मा शो में शेयर किया था. जहां पर देसी गर्ल ने बताया था कि बचपन में उन्हें एक बंदरिया ने थप्पड़ मारा था.
![Untold Story: जब पेड़ पर बैठी बंदरिया ने इस एक्ट्रेस को मार दिया था थप्पड़, Kapil Sharma Show में हुआ था खुलासा Priyanka Chopra revealed that once a monkey slapped her, while she was in class 3 Untold Story: जब पेड़ पर बैठी बंदरिया ने इस एक्ट्रेस को मार दिया था थप्पड़, Kapil Sharma Show में हुआ था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/4eeb70d1776685f0b5f4224742380e0c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Untold Story: ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं. जिनके बारे में जानने के लिए हमेशा ही उनके फैंस ओवर एक्साइटेड रहते हैं. वहीं, प्रियंका भी अपने कई इंटरव्यूज में बहुत मजेदार किस्से सुनाती रहती हैं. ऐसा ही उन्होंने एक अपने बचपन से जुड़ा किस्सा कपिल शर्मा शो में सुनाया था, जिसमें एक बंदरिया ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया था. इस किस्से को सुनने के बाद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए थे.
ये किस्सा प्रियंका चोपड़ा ने 2017 में कपिल शर्मा शो में शेयर किया था. जहां पर देसी गर्ल ने बताया था कि बचपन में उन्हें एक बंदरिया ने थप्पड़ मारा था. ये मजेदार वाकया बताते हुए प्रियंका ने कहा था- ''मैं लखनऊ में तीसरी क्लास में पढ़ रही थी और हमारे स्कूल के पास एक पेड़ था जहां बहुत सारे बंदर आया करते थे. तो एक बंदरिया ऊपर खड़े होकर पता नहीं, अपने आप को खुजा रही थी तो मुझे ये बहुत फनी लगा. मैं खड़े होकर हंस रही थी उसके ऊपर जोर जोर से. मैं हंसते हुए कह रही थी- देखो कैसे अपने आप को खुजा रही है. इतने में ही वो नीचे आई, उसने मुझे देखा, मुझे थप्पड़ मारा और ऊपर चली गई. मुझे एक बंदरिया से थप्पड़ पड़ा.''प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा ये मजेदार वाकया सुनकर कपिल शर्मा शो में बैठे दर्शक हंसने लगे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन', 'टेक्स्ट फॉर यू' और हाल ही में अनाउंस हुई बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में बहुत जल्द नजर आने वाली हैं. जिसमें से मैट्रिक्स की नई फिल्म की रिलीजिंग डेट सामने आ चुकी हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. साइंस फिक्शन मूवी को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज होता है. मैटिक्स सीरीज को लोग खूब पसंद करते हैं. 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन सीरीज का चौथा चैप्टर है. इस फिल्म का इंतजार भारत में लोग प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) की वजह से भी कर रहे हैं. देसी गर्ल इस फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी.
Kartik Aaryan ने क्यों छिपा रखा है अपना सरनेम? वो सेलेब्स जिनके असली नाम शायद आप नहीं जानते!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)