The Anupam Kher Show: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मौहताज नहीं है. मॉडलिंग, मिस वर्ल्ड फिर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, प्रियंका ने खुद को स्टेज पर साबित किया है. आज वो अमेरिकन सिंगर निक जोनस की पत्नि हैं. सोशल मीडिया पर उनके 70 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है. प्रियंका आज एक्टर, मॉडल होने के साथ साथ प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं. इतनी सारी खूबियों की वजह से वो सबकी फेवरेट है. लेकिन क्या आपको पता है बचपन में प्रियंका एक बिगड़ैल और जिद्दी लड़की हुआ  करती थी. जिसका खुलासा उन्होंने अनुपम खेर शो में किया था. 


द अनुपम खेर शो में पहुंची प्रियंका से जब पूछा गया कि वो फेल होना क्यों पसंद नहीं करती? तो प्रियंका ने बताया कि उन्हें हमेशा ही फर्स्ट आना अच्छा लगता था. वो फेल होते ही डिप्रेशन में चली जाती थी. इसी दौरान प्रियंका ने ये भी बताया था कि वो बचपन में काफी जिद्दी थीं. उनको ना बोलना अच्छा लगता था, इसी वजह से उनकी मम्मी उनके साथ रिवर्स साइकोलॉजी खेलती थी. वो कहती थीं कि बेटा आज तुम्हें स्कूल नहीं भेजूंगी तो प्रियंका फिर कहती थी ना..अब तो मैं जाऊंगी. 




प्रियंका ने बताया उनकी इसी जिद्दीपन की वजह से उन्हें पनिशमेंट के तौर पर लखनऊ में होस्टल में भेज दिया गया था. वो उस वक्त थर्ड क्लास में थी और फिर 2-3 साल वहीं रहकर पढ़ाई की. प्रियंका ने माना कि इससे वो काफी सुधर कर घर लौटी थीं. इसी इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि वो अपने खानदान में पहली बेटी थीं, इसी वजह से वो अब तक सबकी फेवरेट थीं. 


वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स', 'टेक्स्ट फॉर यू' और हाल ही में अनाउंस हुई बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में बहुत जल्द नजर आने वाली हैं. फिलहाल वो 2021 Fashion Awards red carpet में अपने फैशन आउटफिट के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 


गंगा देवी की शूटिंग में Amitabh Bachchan को देख 'Dinesh Lal Yadav' हो गए थे नर्वस, बिग बी को करना पड़ा ये काम...


Untold Story: Sunil Dutt की दी हुई साड़ियों को चूमकर अलमारी में रख देती थीं Nargis, वजह जानकर दत्त साहब को भी आ गई थी हंसी