Priyanka Chopra Life: पिता से बुरी तरह बात करने पर प्रियंका चोपड़ा को मिली थी सख्त सजा, सबक सिखाने के लिए घर से कर दिया था दूर !
Priyanka Chopra Education: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को पिता से बुरी तरह बात करने पर सख्त सजा मिली थी. सबक सिखाने के लिए घर से दूर कर दिया गया था.
![Priyanka Chopra Life: पिता से बुरी तरह बात करने पर प्रियंका चोपड़ा को मिली थी सख्त सजा, सबक सिखाने के लिए घर से कर दिया था दूर ! Priyanka Chopra Reveals in the anupam kher show she punished for talking badly with father Priyanka Chopra Life: पिता से बुरी तरह बात करने पर प्रियंका चोपड़ा को मिली थी सख्त सजा, सबक सिखाने के लिए घर से कर दिया था दूर !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/97d5bcc2c3ce7400eb70470c22bdb337_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Childhood: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में सेरोगेसी की मदद से पहली बार मां बनी हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बच्चे के जन्म के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में प्रियंका के बारे में एक किस्सा हम बताने जा रहे हैं जो उनके बचपन से जुड़ा है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 'द अनुपम खेर शो' में अपने बचपन से जुड़े कई किस्सों का खुलासा किया था, तब ही एक्ट्रेस ने बताया था उन्होंने एक बार अपने पापा से बदत्तमीजी से बात की थी, इसके बाद घर वालों ने सबक सिखाने के लिए उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी लाइफ का किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि वह हर बात के लिए ना कर देती थीं. एक्ट्रेस ने बताया आप मुझे कुछ भी बोलें तो मुझे उसपर ना बोलना अच्छा लगता था. इसके लिए घर वालों ने उन्हें थर्ड क्लास में ही बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था और जब वह वापस आईं तो काफी सुधर कर लौटीं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लाइफ के किस्से शेयर करते हुए बताया, पहली बार अपनी अमेरिका अपनी मासी के घर गईं तब ही उन्होंने वहां रहने का फैसला कर लिया था. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने बताया कि वह अपनी कजन के स्कूल को देखने गई थीं, तब वहां एक टेस्ट चल रहा था, वो टेस्ट उन्होंने ने भी दिया. स्कूल को उनका रिजल्ट इतना पसंद आया कि उन्होंने प्रियंका को वहां से ग्रेजुएशन करने का ऑफर भी दे डाला.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: MR. & MRS. MAHI: क्रिकेट खेलती हुई नजर आएंगी Janhvi Kapoor, इस बड़े क्रिकेटर से ट्रेनिंग ले रही हैं एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 'द अनुपम खेर शो' में बताया, वह बचपन में बहुत बातूनी थीं, इसलिए उनका नाम मिठ्ठू रखा गया था. प्रियंका (Priyanka Chopra) को उनका यह निकनेम बिल्कुल पसंद नहीं था. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लाइफ के किस्से शेयर करते हुए बताया कि वह अपने आपको बहुत स्मार्ट समझती थीं, क्योंकि वह बॉस्टन यानी अमेरिका से पढ़कर बरेली पहुंची थीं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने चैट शो में बताया था कि वह डेस्टिनी में काफी विश्वास रखती हैं.
ये भी पढ़ें: Amrita Singh Affair: यह शर्त नहीं रखते Ravi Shastri तो सैफ अली खान की नहीं, उनकी पत्नी बनतीं अमृता सिंह!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)