Priyanka Chopra ने कहा- शुरुआत में Nick Jonas को मैंने गंभीरता से नहीं लिया
प्रियंका चोपड़ा ने ये बातें ओपरा विनफ्रे के मशहूर टॉक शो सुपर सोल में कहीं. प्रियंका ने कहा कि निक मुझे डेट के लिए मैसेज करते थे, मैं 35 साल की थी और मैं शादी और बच्चे चाहती थी.
![Priyanka Chopra ने कहा- शुरुआत में Nick Jonas को मैंने गंभीरता से नहीं लिया Priyanka Chopra said I did not take Nick Jonas seriously initially Priyanka Chopra ने कहा- शुरुआत में Nick Jonas को मैंने गंभीरता से नहीं लिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/21020825/Priyanka-Chopra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह निक जोनास को लेकर शुरू में सीरियस नहीं थी क्योंकि हम दोनों के उम्र में बहुत फासला था. प्रियंका का कहना है कि वह सिर्फ बुक का कवर देखकर पूरी किताब को जज नहीं कर सकती.
प्रियंका चोपड़ा ने ये बातें ओपरा विनफ्रे के मशहूर टॉक शो सुपर सोल में कहीं. इस इंटरव्यू का एक वीडियो काफी वायरल रहा हो रहा है. वीडियो में वह निक के साथ अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों के बारे में बात कर रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा कहती हैं, 'मैं ईमानदारी से कहना चाहूंगी, मैंने निक को गंभीरता से नहीं लिया. निक मुझे मैसेज करते थे, डेट के लिए. मैं 35 साल की थी और मैं शादी और बच्चे चाहती थी.'
प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि निक जोनास से मिलने के बाद वह पूरी तरह से बदल गई हैं. प्रियंका के मुताबिक, 'मैंने आज से पहले इतना आत्मविश्वासी व्यक्ति, इतना समझदार, मेरी उपलब्धियों पर इतना खुश, मेरे सपनों को लेकर इतना उत्साहित. ऐसा लाइफ पार्टनर जो इतनी सच्ची साझेदारी निभाए, नहीं देखा.'
बता दें निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की पहली मुलाकात 2017 में वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में हुई थी. निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की किताब 'Unfinished' रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी की कहानी बताई है.
यह भी पढ़ें:
तो क्या Aishwarya Rai की इस डिमांड के चलते हो गया था Salman Khan से उनका ब्रेकअप!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)