Priyanka Chopra ने इस दिचलस्प अंदाज में Preity Zinta से कहा- Happy Birthday
प्रियंका चोपड़ा ने 2003 में अपना बॉलिवुड डेब्यू हीरो- ए लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई के साथ किया था. इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा भी मुख्य भूमिका में थीं.
प्रियंका चोपड़ा ने प्रीति जिंटा को बेहद दिलचस्प अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. बता दें प्रीति जिंटा का जन्मदिन 31 जनवरी को होती है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रीति जिंटा के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की थीं. इनमें से एक फोटो काफी पुरानी है जिस पर प्रियंका ने ‘तब’ लिखा है और दूसरी पोस्ट हाल फिलहाल की है जिस पर प्रियंका ने ‘अब’ लिखा है.
प्रियंका ने लिखा है- तुमको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि हमें ऐसी और तस्वीरें चाहिए. गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने 2003 में अपना बॉलिवुड डेब्यू हीरो- ए लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई के साथ किया था. हीरो- ए लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई उनके साथ प्रति जिंटा भी थी. इस फिल्म में सनी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था.
प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म 'द वाइट टाइगर' 22 जनवरी को नेटफ्लीक्स पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म लेखक अरविंद अडिगा के बुकर सम्मान विजेता ‘द वाइट टाइगर’ उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा पिंकी नाम का किरदार निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें:
एक्ट्रेस शमिता शेट्टी मनाएंगी अपना 42वां जन्मदिन, जानिए बॉलीवुड में कैसा रहा उनका 20 साल का सफर