हॉलीवुड में काम करने के अनुभव पर बोलीं Priyanka Chopra, अपने ही लोगों से मिली है निगेटिविटी
अब प्रियंका ने एक नए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें हॉलीवुड में अपने ही लोगों से काफी निगेटिविटी का सामना करना पड़ा है.
![हॉलीवुड में काम करने के अनुभव पर बोलीं Priyanka Chopra, अपने ही लोगों से मिली है निगेटिविटी Priyanka Chopra says she gets a lot of negativity from her own community in hollywood हॉलीवुड में काम करने के अनुभव पर बोलीं Priyanka Chopra, अपने ही लोगों से मिली है निगेटिविटी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02005013/priyanka.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) केवल बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं हैं. उनकी ख्याति दुनियाभर में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' लॉन्च की है जिसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. अब प्रियंका ने एक नए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें हॉलीवुड में अपने ही लोगों से काफी निगेटिविटी का सामना करना पड़ा है.
प्रियंका ने कहा, मैं कुछ महीनों पहले मिंडी कॉलिंग से बात कर रही थी और हम बात कर रहे थे कि अपनी ही कम्युनिटी में इतनी निगेटिविटी क्यों झेलनी पड़ती है. हॉलीवुड में एंटरटेनमेंट बिजनेस में बहुत ही कम सांवले लोग हैं, क्यों? हम उन्हें अपनी उंगलियों पर गिन सकते हैं, हम दोनों हाथों से अपने जैसे लोगों के लिए नई संभावनाएं तलाशने में लगे हैं तो हमारे लिए इतनी निगेटिवटी क्यों?
प्रियंका ने आगे कहा कि 2015 में जब उन्होंने हॉलीवुड में क्वांटिको से शुरुआत की थी तो उन्हें महसूस हुआ कि हॉलीवुड के मेनस्ट्रीम शो में लीडिंग हीरो या हीरोइन का इंडियन होना कुछ लोगों को ठीक से पच नहीं रहा था तब उन्होंने अपनी तरफ लोगों का परसेप्शन देखा.एक तरफ उन्हें फैन्स का प्यार औ सपोर्ट मिल रहा था तो दूसरी तरफ वह हतोत्साहित करने वाले लोगों से बहुत परेशान थीं.प्रियंका इन दिनों लंदन में 'टेक्स्ट फॉर यू' नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)