Priyanka Chopra Daughter Photo: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी की पहली झलक, जन्म के 100 दिन बाद अस्पताल से घर आई नन्ही परी
Priyanka Chopra Daughter First Photo: इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा बेटी को सीने से लगाए हुए हैं और निक बेटी का हाथ पकड़े हुए हैं. इस फोटो में बेटी का चेहरा नहीं दिखाया गया है.
Priyanka Chopra Daughter Photo: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के लिए मदर्स डे यादगार रहा. दरअसल, इस दिन वह अपनी बेटी मालती को अस्पताल से पहली बार घर लेकर आए. निक और प्रियंका की बेटी का जन्म प्री-मैच्योर हुआ था और इसी वजह से उसे NICU (नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में तकरीबन 100 दिन तक रखा गया था. प्रियंका ने बेटी को अस्पताल से घर लाने के बाद इन्स्टाग्राम पर पहली बार उसके साथ एक फोटो शेयर की.
इस फोटो में वह बेटी को सीने से लगाए हुए हैं और निक बेटी का हाथ पकड़े हुए हैं. इस फोटो में बेटी का चेहरा नहीं दिखाया गया है. प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए मदर्स डे पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा और मां बनने के बाद जीवन में आए उतार-चढ़ावों का जिक्र किया.
View this post on Instagram
प्रियंका ने लिखा, इस मदर्स डे पर हम बताना चाहते हैं कि पिछले कुछ महीने हमारे लिए किसी रोलर कोस्टर राइड की तरह रहे. 100 दिनों के बाद NICU (नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) से हमारी बेटी आखिरकार घर आ गई है. हर परिवार की जर्नी यूनिक होती है और हमारे लिए पिछले कुछ महीने काफी चैलेंजिंग रहे. मेरी लाइफ की सभी मदर्स और केयरटेकर्स को हैप्पी मदर्स डे. आप सबने इस सफर को आसान बना दिया. मुझे मां बनाने के लिए थैंक यू निक जोनस.
View this post on Instagram
निक ने भी प्रियंका और बेटी की यही फोटो शेयर करते हुए इन्स्टाग्राम पर लिखा, मेरी इनक्रेडिबल पत्नी प्रियंका को पहला मदर्स डे मुबारक. बेब तुम मुझे हर तरीके से इंस्पायर करती हो, तुमने इस नए रोल को बेहद सहजता से अपना लिया है. इस बेहतरीन जर्नी के लिए मैं तुम्हारा आभारी हूं. तुम एक बेहतरीन मां हो. हैप्पी मदर्स डे. आई लव यू. आपको बता दें कि निक और प्रियंका ने इसी साल जनवरी में खुलासा किया था कि वह सरोगेसी के जरिए एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. दोनों की शादी 2018 में हुई थी.