बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपने पति निक जोनस से साथ सात संमदर पार लंदन में रह रही हैं. लेकिन इन दिनों उनके पति अपने काम के सिलसिले से लंदन में नहीं हैं और एक्ट्रेस उनको आए दिन मिस करती दिखाई देती हैं. प्रियंका चोपड़ा के पास उनका पालतू कुत्ता डायना है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की. यह फोटो तब की है जब वो अपने डॉगी के साथ धूप का आनंद ले रही थीं.



प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘When the sun finds us.’ फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक टी शर्ट पहनी हुई है और खिड़की के पास आंख बंद करके आराम फर्मा रही है. इन दिनों वो अपनी एक वेब सीरीज पर काम कर रही हैं. इस महीने की शुरुआत में प्रियंका की नई किताब आई थी. प्रियंका चोपड़ा की इस किताब में बचपन से लेकर उनके फिल्मी करियर के कई किस्से बताए गए हैं.


प्रियंका चोपड़ा बताती हैं कि, ‘मैंने अपनी किताब को लगभग दो साल पहले लिखना शुरू किया था और इसे खत्म करने का समय नहीं था क्योंकि मैं इतनी यात्रा कर रही थी. मैं अपनी इस किताब को पूरा नहीं कर पा रही थी. जब लॉकडॉउन हुआ और मैं घर पर बैठी गई. तो मैंने सोचा ये ही सही समय है अपनी किताब को खत्म करने का. मैं बस अपने जीवन के बारे में सोचने लगी और मैंने इसे पूरा कर लिया.’