प्रियंका चोपड़ा अपनी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिश्ड' की सक्सेस को लेकर सातवें आसमान पर हैं. वह काफी खुश और एक्साइटेड हैं. इसकी एक और वजह भी है. उनके चेहरे से हंसी गायब नहीं हो रही है. प्रियंका ने खुद पर बने वायरल मीम्स को शेयर किया है. इस मीम्स में उन्होंने गेंदाकार ड्रेस पहना हुआ है, जोकि काफी अजीब होने के साथ फनी भी है. इस मीम को देखकर प्रियंका खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई.


प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गेंदाकार ड्रेस वाले कई मीम को शेयर किया है. इन मीम्स को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"बहुत ही ज्यादा फनी है... मेरा दिन बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद." इन मीम्स में एक मीम में दो तस्वीरें हैं, जिनमें एक परछाई है और दूसरी प्रियंका की है. पहली तस्वीर पर पूछा गया है कि ये कौन-सा पोकेमोन है? इसके जवाब में दूसरी तस्वीर पर लिखा है, "ये प्रियंकेमोन है."


यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का ट्वीट-





प्रियंका ने ऐस ही कई और मजेदार मीम शेयर किए हैं. एक मीम में प्रियंका पैराशूट दिखाया गया है. दरअसस. एक तस्वीर में कई सारे पैराशूट उड़ रहे हैं. इनमें से एक पैराशूट प्रियंका भी बनी हैं, लेकिन आप इसे तुरंत नहीं पहचान पाएंगे. इसके ऊपर लिखा है,"जब आप ध्यान से देखेंगे." वहीं एक मीम में प्रियंका को एक ऑटो का भोपू दिखाया गया है.


यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का ट्वीट-





एक अन्य मीम में दिखाया गया है कि भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली खेल के मैदान में एक गेंद को कैच करने जा रहे हैं और ये गेंद हवा में है. आप देखकर मजा आएगा कि इसमें गेंद प्रियंका चोपड़ा को दिखाया गया है. खुद पर बने इस तरह के मीम को देखकर प्रियंका अपनी हंसी नहीं रोक पाई होंगी. इसलिए उन्होंने खुद ही ऐसे मीम्स को शेयर किया है.


आप देखिए ये मजेदार मीम्स-







ये भी पढ़ें-


Wynk Girl प्रिया प्रकाश वारियर का रोमांस से भरा वीडियो वायरल, ट्विटर पर ट्रेंड हुई ये एक्ट्रेस


Bigg Boss 14 के खत्म होने के बाद भी Salman Khan के पास नहीं है फुर्सत, पूरे साल का Schedule है बहुत टाइट