अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए वह अपने पति व पॉप स्टार निक जोनस से पियानो बजाना सीख रही हैं. पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, वोग मैग्जीन के लिए लिखे गए एक लेख में अभिनेत्री ने यह शेयर किया है कि किस तरह से वह और उनके पति इस दौरान अपना वक्त बिता रहे हैं.


उन्होंने कहा कि हम अपनी रचनात्मक विशेषताओं को निखारने व सुधारने में एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते रहते हैं और अपनी बनाई जाने वाली परियोजनाओं का विकास करते हैं.. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि निक उन्हें आजकल पियानो बजाना भी सिखा रहे हैं.





प्रियंका ने कहा, "मैंने पियानो बजाने की शुरुआत की है- मैंने अपने पति को मुझे इसे बजाना सिखाने को कहा है." वह आगे कहती हैं, "मैंने पहले कभी इसे नहीं बजाया है, लेकिन किसी वाद्य यंत्र को सीखने की चाह मेरे अंदर हमेशा से थी, इसलिए वह मुझे हर रोज आधे घंटे से लेकर 45 मिनट तक इसे बजाना सिखाते हैं."





आपतो बता दें कि लॉकडाउन के चलते फिलहाल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में निक जोनास के साथ अपने घर पर ही हैं. दोनों स्टार्स कोरोना वायरस के बचने के लिए सेल्फ आइसोलेशन में हैं और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.