बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में काशीबाई का सपोर्टिंग रोल निभाने को लेकर रिएक्शन दे रही हैं. एक शख्स ने उनसे पूछा था कि दीपिका पादुकोण द्वारा निभाया गया 'मस्तानी' का किरदार निभाने के लिए कहा जाता तो?


दरअसल, इस पुराने वीडियो क्लिप को एक रेडिट यूजर ने शेयर की है. ये वीडियो कुछ साल पहले हुए अवार्ड शो के दौरान का है. यूजर ने प्रियंका द्वारा दी गई प्रतिक्रिया को 'परफेक्ट' जवाब बताया है. वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर प्रियंका चोपड़ा से पूछते हैं,"आपको जब बाजीराव मस्तानी की स्क्रिप्ट सुनाई जा रही थी, आपने कभी इंसिस्ट नही किया डायरेक्टर से कि दीपिका वाला रोल आपको करना है?"


प्रियंका चोपड़ा इस सवाल पर मुस्काराती हैं और कहती हैं कि 'बाजीराव मस्तानी' में काशीबाई के रोल के लिए उन्हें कई सारे फूलों के गुलदस्ते मिले हैं क्योंकि उनका घर अब एक 'गार्डन' कि तरह दिखाई दिया. प्रियंका चोपड़ा ने कहा,"आपने फिल्म देखी है? तो मैं क्यू करती? काशी पसंद नहीं आई? मेरा घर देखना, गार्डन बन गया है."


यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का ये वीडियो-






बाजीराव मस्तानी में एक्टर रणवीर सिंह ने मराठा शासक पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया था.  फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने उनकी पत्नी काशीबाई का किरदार निभाया जबकि दीपिका पादुकोण दूसरी पत्नी योद्धा राजकुमारी मस्तानी के किरदार में दिखाई दीं थी.


प्रियंका चोपड़ा ने साल 2014 में एक ट्वीट कर बताया था कि काशीबाई उनका उस वक्त का सबसे कठिन किरदार था. उन्होंने लिखा था,"जब तक मैं बेड पर नहीं जाती थी, तबतक पता ही नहीं चलता था कि कितनी थक जाती थी मैं. बाजीराव मस्तानी बहुत ही इंटेंस है कि मैं खोखली हो गई. काशी मेरे सबसे कठिन किरदारो में से एक हैं." 


ये भी पढ़ें-


शाहिद कपूर नहीं बल्कि इस स्टार के साथ 'जब वी मेट' का सीक्वल करना चाहती हैं करीना कपूर, जानिए क्या है नाम


बहू ऐश्वर्या राय को पोती आराध्या की नर्स बुलाती हैं जया बच्चन, बोलीं- मिस वर्ल्ड है मेरी पोती की नर्स