प्रियंका चोपड़ा इसकी असली वजह बताते हुए कहती हैं कि, ‘मैंने अपने चेहरे के आगे एक लट को फ्लॉन्ट जानबूझकर किया था. लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं था. मैं अपने बालों को कर्ल करने की कोशिश कर रही थी और वहां बैकस्टेज में तकरीबन 90 लड़कियां थीं, हर कोई यहां-वहां घूम रही थी और अपना हेयर और मेकअप करा रही थी. जब मैं अपने बालों को कर्ल करने की कोशिश कर रही थीं जब किसी ने मुझे धक्का दे दिया. मैं जल गई और मेरी स्किन पर निशान पड़ गया.’
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, ‘मेरे चेहरे पर बहुत बड़ा सा निशान पड़ गया था था जिसे मुझे छिपाना था और बालों का वो छल्ला अभी भी ठीक नहीं हुआ था. लेकिन जब भी मैं इस फोटो को देखती हूं तो ये सोचती हूं कि वो बालों का छल्ला 'जिसे मैंने जान बूझकर बनाया था.' क्या वाकई?