चश्मा पहन ड्रॉइंग रूम में एक बड़े से टीवी पर ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी देखती दिखीं Priyanka Chopra, टीम इंडिया को कहा - गुड लक
प्रियंका ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो ड्रॉइंग रूम में बैठकर एक बड़े से टीवी पर ओलंपिक गेम्स 2021 (Olympic Games 2021) की ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठाती हुई दिखीं.

Priyanka Chopra watched the Olympic Games: आज से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) की शुरूआत हो गई है. वहीं इसकी शानदार ओपनिंग सेरेमनी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी अपने ड्रॉइंग रूम में बैठकर देखी. प्रियंका ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो ड्रॉइंग रूम में बैठकर एक बड़े से टीवी पर ओलंपिक गेम्स 2021 (Olympic Games 2021) की ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठाती हुई दिखीं.
View this post on Instagram
वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा - मैं अपने टीवी के सामने बैठकर टोक्यो में अभी हो रहे ओलंपिक खेलों का उद्घाटन देख रही हूं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट अपने देशों के गौरव के लिए प्रतिस्पर्धा में हैं. भले ही ऑडियंस न हो लेकिन हम चीयर करते रहेंगे, चाहे हम कहीं भी हों.' उन्होंने आगे लिखा – ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. ' साथ ही प्रियंका ने टीम इंडिया को भी गुड लक कहा है. आपको बता दें कि शुक्रवार से टोक्यो ओलंपिक की भव्य शुरूआत हो गई है. और ये खेल 8 अगस्त तक चलेंगे. जिसमें दुनियाभर के बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
प्रियंका ने बेची मुंबई की प्रॉपर्टी
वहीं खबर है कि अमेरिका में रह रहीं प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में मुंबई में अपनी दो प्रॉपर्टी को बेच दिया है. जिसकी डील करोड़ों में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका ने 7 करोड़ में मुंबई स्थित अपने दो अपार्टमेंट की डील की है. एक अपार्टमेंट 4 करोड़ तो दूसरा अपार्टमेंट 3 करोड़ में बेचा गया है. कहा जा रहा है कि मार्च में ही ये डील हो गई थी. अभी तक प्रियंका चोपड़ा को यहां से किराया मिल रहा था. वैसे प्रियंका चोपड़ा के पास सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि गोवा और अमेरिका में भी प्रोपर्टी है. गोवा में उनका हॉलीडे होम है जहां वो वेकेशन इन्जॉय करती नजर आती हैं.
ये भी पढ़ेंः इटली में पिज्जा बना रही हैं Ranbir Kapoor की हीरोईन Nargis Fakhri, शेयर की ब्वॉयफ्रेंड संग वेकेशन की तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

